दुनिया के टॉप 6 मार्शल आर्टिस्टों में आया विद्युत जामवाल का नाम, फिल्म 'जंगली' की तस्वीरें भी हुईं viral
Advertisement
trendingNow1425954

दुनिया के टॉप 6 मार्शल आर्टिस्टों में आया विद्युत जामवाल का नाम, फिल्म 'जंगली' की तस्वीरें भी हुईं viral

हाल ही में विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म 'जंगली' की दो तस्वीरें वायरल हुई है.

 फिल्म जंगली अगले साल 5 अप्रैल 2019 में रिलीज होगी (फोटो साभारः तरण आदर्श, ट्विटर)

नई दिल्ली: 'फोर्स' और 'कमांडो' जैसी फिल्मों में अपने एक्शन और एक्टिंग का कमाल दिखा चुके विद्युत जामवाल आज कल फिर सुखियों में हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के अनुसार अमेरिका की एक प्रतिष्ठित वेबसाइट ने दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट आर्टिस्ट की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें विद्युत जामवाल का नाम भी शामिल है. वो अकेले ऐसे भारतीय हैं, जिनका नाम इस लिस्ट में आया है.

विद्युत जामवाल का सपना है कि वह मार्शल आर्ट फॉर्म कलरीपयट्टू को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं और यह खबर सुनकर शायद उनका सपना सच होता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए यह सम्मान की बात है ऐसा सम्मान मुझे इस बात के लिए प्रेरित करता है कि मैं और मेहनत करूं. यह पल मुझे भारतीय होने का गर्व महसूस करा रहे हैं.' हाल ही में विद्युत जामवाल ने अपनी आने वाली एडवेंचर फिल्म 'जंगली' की शूटिंग खत्म की है. यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल 2019 में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन चक रसल ने किया है. इससे पहले चक रसेल 'द स्कॉर्पियन किंग', 'द मास्क' और 'द इरेजर' जैसी हॉलीवुड फिल्मो का निर्देशन किया है.

फिल्म 'जंगली' एक एडवेंचर फिल्म है. फिल्म की कहानी में विद्युत को जानवरों से बहुत प्यार है और इसीलिए कहानी में उनका साथ भी एक हाथी देता है. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से जानवरों और इंसान के प्यार को दिखाया जाएगा. हाल ही में इस फिल्म की दो तस्वारें खूब वायरल हुई है, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news