Viral: श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस गाने पर किया था डांस
Advertisement
trendingNow1376792

Viral: श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस गाने पर किया था डांस

श्रीदेवी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अनिल कपूर के साथ काम किया है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी. 

दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. (फोटो- @sridevi.kapoor/ Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. इस खबर के बारे में अब पूरा देश जानता है, लेकिन अचानक हुई श्रीदेवी की मौत ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अपनी मौत से कुछ वक्त पहले श्रीदेवी दुबई में एक पारिवारिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थीं, जिसके बाद यहां से उनकी मौत की खबर ने सबको शॉक्ड कर दिया. बता दें, श्रीदेवी जिस समारोह में शामिल हुईं थीं उससे उनकी कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं जिनमें वह बिलकुल ठीक नजर आ रही हैं. हाल ही में श्रीदेवी का अनिल कपूर के साथ भी एक डांस वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों चिटिया कलाइयां गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

  1. 54 की उम्र में हुआ श्रीदेवी का निधन
  2. बाथटब में ढूबने से हुई मौत
  3. पारिवारिक समारोह के लिए पहुंची थीं दुबई

यह भी पढ़ें: होटल के बाथटब में मिली थीं श्रीदेवी, पढ़ें दुबई के होटल में क्या-क्या हुआ

गौरतलब है कि श्रीदेवी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अनिल कपूर के साथ काम किया है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी. हालांकि, एक ओर जहां दोनों ने हिट फिल्में दी हैं तो वहीं एक ऐसी फिल्म भी हैं जो दोनों के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. दोनों की यह फिल्म रूप की रानी और चोरों का राजा है. वहीं एक वक्त ऐसा भी आया जब श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया था और उसके बाद इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को साइन किया गया था. बता दें, श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी. 

 

#SRIDEVI AND #ANILKAPOOR DANCING AT WEDDING..

A post shared by Nishant Singh (@nishantsingh2580) on

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत पर तस्‍लीमा नसरीन का सवाल- 'स्‍वस्‍थ महिलाएं 'एक्‍सीडेंटली' डूबती हैं?'

बता दें, श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में की थी और इसके बाद उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों से शुरुआत की थी और बॉलीवुड में खुद की अलग पहचान बनाई थी. शादी के बाद फिल्मों से काफी वक्त तक ब्रेक लेने के बाद उन्होंने 2012 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से वापसी की थी और आखिरी बार वह 2017 में रिलीज हुई फिल्म मॉम में नजर आईं थीं. उन्हें 2013 में राजकीय सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news