80 के दशक में दो दिग्गजों की मुलाकात शौकत खानुम मेमोरियल ट्रस्ट के फंडराइजर इवेंट के दौरान हुई
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को 11वें आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. वो सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान 14 अगस्त से पहले शपथ लेंगे. क्रिकेटर से राजनीति में कदम रखने वाले 65 वर्षीय इमरान खान को आवाम ने अपना पीएम चुना. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ इमरान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहे हैं. इन दिनों इमरान खान और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां, दोनों मशहूर सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के सूफी गानों का आनंद ले रहे हैं.
Ustad Nusrat Fateh Ali Khan, live in concert - Imran Khan & Amitabh Bachchan in the audience@SrBachchan @ImranKhanPTI pic.twitter.com/83DHNeSBHu
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) July 31, 2018
80 के दशक में दो दिग्गजों की मुलाकात शौकत खानुम मेमोरियल ट्रस्ट के फंडराइजर इवेंट के दौरान हुई थी. मौके पर दोनों दिग्गज नुसरत फतेह अली खान की महफिल का हिस्सा बने. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक, नुसरत यहां तुम एक गोरख धंधा हो... गाना गाते नजर आ रहे हैं और पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री उनकी गायकी में मशगूल हैं, जबकि अमिताभ बच्चन वीडियो में पैसे लुटाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इमरान खान की तीसरी पत्नी ने की थी भविष्यवाणी, 'PM बनना है तो मुझसे करो शादी'
इमरान खान और अमिताभ बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इमरान खान क्रिकेट के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहे हैं. उनकी पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं, जिनके साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला. जेमिमा गोल्डस्मिथ से इमरान खान के दो बेटे हैं. इसके बाद पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने 42 साल की टीवी पत्रकार रेहम खान से 2015 के जनवरी में निकाह किया, लेकिन उसी साल अक्टूबर माह में ही यह रिश्ता टूट गया. इसी साल इमरान ने 18 फरवरी को बुशरा से तीसरी शादी की.
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को मिला इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण, बोले- 'स्वीकार है'
पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान का जालंधर से गहरा नाता है. जानकारी के मुताबिक, यहां बस्ती दानिशमंदा में इमरान खान का ननिहाल है. आजादी से पहले यहां बनी उनके ननिहाल की कोठी अमानत मंजिल शहर में पीली कोठी के नाम से मशहूर है. इमरान खान की मां शौकत खान अपने परिवार के साथ आजादी से पहले यहीं पर रहा करती थीं. 1947 के विभाजन के बाद इमरान खान का परिवार पाकिस्तान चला गया.