फिर अफवाह साबित हुई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबर
Advertisement
trendingNow1355868

फिर अफवाह साबित हुई विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की खबर

 खबरें हैं कि यह जोड़ी दिसंबर में शादी कर रही है और इन दोनों की यह रॉयल वेडिंग इटली में होने वाली है. खबरों के अनुसार यह जोड़ी 12 दिसंबर को शादी करने जा रही है. हालांकि अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया है.

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा लंबे समय से रिश्‍ते में हैं.

नई दिल्‍ली: विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं और यह जोड़ी जहां भी नजर आती है सारी नजरें इन्‍हीं की तरफ मुड़ जाती हैं. ऐसे में युवराज सिंह-हेजल कीच और जहीर खान और सागरिका घाटगे के बाद लगता है विराट और अनुष्‍का भी 'बॉलीवुड और क्रिकेट' की जोड़ी बनाने वाले हैं. मीडिया में खबरें चल रही हैं कि यह जोड़ी दिसंबर में शादी कर रही है और इन दोनों की यह रॉयल वेडिंग इटली में होने वाली है. खबरों के अनुसार यह जोड़ी 12 दिसंबर को शादी करने जा रही है. हालांकि इस खबर का अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने खंडन किया है. अनुष्का के प्रवक्ता ने PTI से कहा, ‘शादी की अफवाहों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है.’

  1. 12 दिसंबर को कर सकते हैं विराट और अनुष्‍का शादी
  2. इटली में हो सकती है इस जोड़ी की डेस्टिनेशन वेडिंग
  3. 9 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी रस्‍में

हाल ही में यह दोनों जहीर और सागरिका की शादी में साथ में थिरकते नजर आए थे लेकिन पिछले कई समय से यह दोनों शादी की किसी भी तरह की अफवाहों से मना कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी में इन दोनों के बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. जहां इन दोनों की शादी 12 दिसंबर को होगी तो वहीं इस शादी की रस्‍में 9 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगी.

विराट अनुष्‍का की तस्‍वीरें यहां देखें- 

गौरतलब है कि पहले दोनों ही अपने रिलेशन को छिपाते थे, लेकिन अब शायद दोनों का नजरिया बदल गया है. हालांकि, अनुष्का आज भी अपनी पर्सनल लाइफ और विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं करती, लेकिन विराट अब खुल कर अनुष्का के साथ अपने रिश्ते की बात करने लगे हैं. यहां तक कि हाल ही में जी टीवी पर आमिर खान के साथ एक खास कार्यक्रम में नजर आए विराट ने अनुष्का को लेकर खुल कर बात की.

fallback

बता दें कि इन दोनों की शादी की खबरें पहले भी आई थीं लेकिन उस समय इन दोनों ने ही ऐसा कुछ करने से मना कर दिया था. लेकिन अब शादी के दिन से लेकर डेस्टिनेशन तक सामने आ गई. हाल ही में यह जोड़ी एक विज्ञापन में साथ में अपने बनाए शादी के वचन लेते नजर आई थी. लेकिन लगता है कि अब अनुष्‍का और विराट सच में एक दूसरे के साथ शादी के यह वचन लेने वाले हैं. हमारी तरफ से भी इस जोड़ी को बहुत-बहुत बधाई.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news