प्यार से अनुष्का को इस नाम से बुलाते हैं विराट कोहली, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1346327

प्यार से अनुष्का को इस नाम से बुलाते हैं विराट कोहली, देखें वीडियो

शो में विराट ने यह भी बताया कि उन्हें अनुष्का कि कौन सी बात पसंद नहीं है.

15 अक्टूबर को जी टीवी के खास कार्यक्रम में नजर आएंगे विराट और आमिर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने रिश्ते को छुपाने की बहुत कोशिश तो की लेकिन दोनों का रिश्ता अब लोगों के सामने हैं. हालांकि, फिर भी अनुष्का अपने रिश्ते को लेकर सवालों के जवाब देने से बचती नजर आती हैं, लेकिन विराट कई बार अपने दिल की बात बोल देते हैं. जल्द ही विराट और आमिर खान दिवाली के मौके पर एक स्पेशल कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को 15 अक्टूबर को जी टीवी पर टेलिस्काट होगा.

  1. विराट प्यार से अनुष्का को नुश्की बुलाते हैं.
  2. जी टीवी के खास कार्यक्रम में किया खुलासा.
  3. 15 अक्टूबर को आएगा यह शो.

हाल ही में इसके प्रोमो को रिलीज किया गया. प्रोमो में आमिर और विराट दोनों ही नजर आ रहे हैं. प्रोमो में विराट कह रहे हैं कि नुश्की बहुत इमानदार हैं. बता दें, यहां वह नुश्की अनुष्का को कह रहे हैं. वीडियो में विराट ने इस बात को भी साफ किया है कि वह पहली बार प्यार में पड़े हैं. इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर विराट और आमिर का साथ आना दोनों के ही फैन्स के लिए काफी एक्साइटिंग हैं. यहां दोनों ही खुद से जुड़े कुछ खुलासे करेंगे.

शो में विराट ने यह भी बताया कि उन्हें अनुष्का कि कौन सी बात पसंद नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अनुष्का की कौन सी बात पसंद नहीं है तो उन्होंने कहा, मुझे उसकी एक बाद अच्छी नहीं लगती, वह हमेशा 5-10 मिनट देर से आती हैं. यहां आमिर ने भी अपने बचपन से जुड़ी कुछ बातें की. इतना ही नहीं विराट यहां आमिर के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आए. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news