सीरियल 'पहरेदार पिया की' पर यह क्या कह रहे हैं गौरव गेरा, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1334885

सीरियल 'पहरेदार पिया की' पर यह क्या कह रहे हैं गौरव गेरा, देखें वीडियो

पहले एक्टर करण वाही ने सीरियल को 'स्टुपिड' बताया था तो अब गौरव गेरा ने इस पर जोक बनाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

गौरव गेरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर  (फोटो-इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: हाल ही में सोनी टीवी पर शुरु हुए एक नए धारावाहिक 'पहरेदार पिया की' उसके कन्टेंट के चलते काफी चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर भी इस सीरियल का कन्टेंट चर्चा का कारण बना हुआ है. दरअसल, इस सीरियल में 10 साल के बच्चे को पिया और 18 साल की लड़की को उसके पहरेदार की तौर पर दिखाया गया है और कुछ परिस्थियों के चलते बच्चे की उस लड़की के साथ शादी कर दी जाती है. 

 

Shopkeeper - Pehredar Piya Ki ! #gauravgera #pehredarpiyaki #shopkeeper #chutkipehredar #shopkeepersson

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) on

पहले एक्टर करण वाही ने सीरियल को 'स्टुपिड' बताया था तो अब गौरव गेरा ने इस पर जोक बनाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अब इस वीडियो में गौरव ने क्या कहा है यह आप खुद ही देख लें. आपको बता दें कि शो में तेजस्वी प्रकाश वंयगंकर 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह का किरदार निभा रही हैं तो वहीं अफान खान 10 साल के राजकुमार रतन सिंह के किरदार में हैं. 

Trending news