पहले एक्टर करण वाही ने सीरियल को 'स्टुपिड' बताया था तो अब गौरव गेरा ने इस पर जोक बनाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हाल ही में सोनी टीवी पर शुरु हुए एक नए धारावाहिक 'पहरेदार पिया की' उसके कन्टेंट के चलते काफी चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर भी इस सीरियल का कन्टेंट चर्चा का कारण बना हुआ है. दरअसल, इस सीरियल में 10 साल के बच्चे को पिया और 18 साल की लड़की को उसके पहरेदार की तौर पर दिखाया गया है और कुछ परिस्थियों के चलते बच्चे की उस लड़की के साथ शादी कर दी जाती है.
पहले एक्टर करण वाही ने सीरियल को 'स्टुपिड' बताया था तो अब गौरव गेरा ने इस पर जोक बनाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अब इस वीडियो में गौरव ने क्या कहा है यह आप खुद ही देख लें. आपको बता दें कि शो में तेजस्वी प्रकाश वंयगंकर 18 साल की राजकुमारी दिया सिंह का किरदार निभा रही हैं तो वहीं अफान खान 10 साल के राजकुमार रतन सिंह के किरदार में हैं.