इंटरनेट पर धूम मचा रहा है वीडियो, कुछ ने की तारीफ तो कुछ कर रहे हैं ट्रोल
Trending Photos
नई दिल्ली. हमेशा जब हमारा कल्चर किसी विदेशी को निभाते देखा जाता है कि तो दिल को बड़ी खुशी होती है. क्योंकि कल्चर दिमाग से ज्यादा दिल से निभाए जाते हैं. जब कोई सेलीब्रिटी इस कल्चर को फैलाने का काम करे तो यह खुशी कई गुना बढ़ा जाती है. शायद इसलिए ही प्रियंका चोपड़ा हर बार अपने फैंस को खुश रखने में कामयाब हो जाती हैं, क्योंकि वह हॉलीवुड में भी 'गनपति बप्पा मोरिया' की गूंज उठाने की हिम्मत रखती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका ने हॉलीवुड में गणपति पूजा के साथ फिल्म की शुरुआत की है.
प्रियंका का देसी अंदाज
भले ही प्रियंका का ड्रेसिंग सेंस और लिविंग स्टाइल इन दिनों लेडी गागा से कंपेयर किया जा रहा हो लेकिन उनका दिल इतना देसी है कि अब भी वह काम की शुरुआत को नारियल फोड़कर करती हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही एक नजारा सामने आ रहा है. यहां प्रियंका के आसपास सारे विदेशी फिल्म क्रू के मैंबर नजर आ रहे हैं. प्रियंका हाथ में नारियल लेकर उसे पूरे जोश के साथ जमीन पर पटककर फोड़ती हैं और जोरदार तरीके से सभी 'गणपति बप्पा मोरिया' का जयकारा लगाते हैं. तो हम कह सकते हैं कि प्रियंका का दिल सच में अब भी प्योर देसी है.
बता दें कि हॉलीवुड सीरीज और फिल्मों में व्यस्त प्रियंका जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह एक मोटिवेशनल स्पीकर की मां की भूमिका में होंगी. प्रियंका की एक्टिंग के कायल दर्शकों के लिए यह फिल्म बहुत अच्छा मौका देने वाली है. क्योंकि इसमें प्रियंका को चार अलग-अलग रूप में दिखने का मौका मिलेगा. क्योंकि यह फिल्म 30 साल की अवधि पर बनाई जा रही है. एक सूत्र के अनुसार 'फिल्म में प्रियंका नई नवेली दुल्हन से लेकिन एक प्रौढ़ा महिला तक चार रूपों में नजर आने वाली हैं.