हाल ही में फिल्म 'स्टूटेंड ऑफ द ईयर' ने अपने छह साल पूरे किए, इस फिल्म ने बॉलीवुड को तीन स्टार दिए थे
Trending Photos
नई दिल्ली. जब आपका सिखाया हुआ कोई शागिर्द बहुत आगे निकल जाए तो बनी सी बात है कि उस्ताद यानी गुरु को गर्व तो मेहसूस होता ही है. इन दिनों आलिया भट्ट, वरुण धवन, और सिद्धार्थ मल्होत्रा की सक्सेस के बाद बॉलीवुड के सुपर स्टार मेकर करण जोहर भी ऐसा ही मेहसूस कर रहे हैं. छह साल पहले फिल्म 'स्टूटेंड ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को लॉन्च करने वाले फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस होता है कि इन तीनों ने अपने करियर को गंभीरता से संवारा है.
पुनीत मल्होत्रा निर्देशित फिल्म के छह साल पूरे होने पर शुक्रवार को करण ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के लिए इसके कलाकारों का शुक्रिया अदा किया. करण ने ट्विटर पर लिखा, 'सिद्धार्थ, वरुण और आलिया पर गर्व है. फिल्म को खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया.' यह बात भी जानने वाली है कि आलिया भट्ट और करण जोहर का रिश्ता सिर्फ बॉलीवुड के प्रोफेशनल्स वाला नहीं है बल्कि करण समय-समय पर आलिया को अपनी बड़ी बेटी का ओहदा देते रहे हैं. आलिया भी इस रिश्ते को बखूबी निभाती नजर आती हैं.
कुछ दिन पहले ही करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने अपने 20 साल पूरे किए थे. काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने कई कीर्तिमान रचे थे, इस सफलता के 20 साल पूरे होने पर भी करण काफी भावुक नजर आए थे, इस मौके पर पूरी टीम ने अपनी फिल्म की जुड़ी यादों को भी शेयर किया था.
बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया था. अब इसका सीक्वल भी बनाया जा रहा है, जिसमें चंकी पांडे की बेटी अनन्या, बैले डांसर तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं.