VIDEO: टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय के इस डांस वीडियो के आप भी हो जाएंगे दीवाने
Advertisement
trendingNow1336068

VIDEO: टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय के इस डांस वीडियो के आप भी हो जाएंगे दीवाने

मौनी अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग में बिजी हैं और फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. 

अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' से करेंगी बड़े पर्दे पर डेब्यू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीवी की फेमस 'नागिन' मौनी रॉय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मौनी बादशाहो फिल्म के मेरे रश्क-ए-कमर गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में मौनी इतना अच्छा डांस कर रही हैं कि कुछ वक्त के लिए आप भी भूल जाएंगे कि यह गाना अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज पर फिल्माया गया है. दरअसल, मौनी ने फिल्म के इस गाने पर एक छोटा सा डांस वीडियो शेयर किया है. 

मौनी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय के अलग-अलग फैन पेज इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. आप मौनी के इस डांस वीडियो को देखेंगे तो आप भी वीडियो से अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे. 

 

Haaye Maar Daala @imouniroy #imouniroy #mouniroy #mererashkeqamar # #mon #mymon #mon_story Kitne Dino Baad Dekha Aapko...

A post shared by ᴍᴏᴜɴɪ ᴏғғɪᴄɪᴀʟ ғᴀɴᴄʟᴜʙ (@mouniroy_official_fc) on

बता दें कि फिलहाल मौनी अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग में बिजी हैं और फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. यह मौनी की पहली फिल्म है और इससे मौनी बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी. 

Trending news