Video: शाहरुख की इस हरकत पर हक्‍की-बक्‍की रह गईं कैटरीना, अनुष्‍का भी हुईं Shocked
Advertisement
trendingNow1464921

Video: शाहरुख की इस हरकत पर हक्‍की-बक्‍की रह गईं कैटरीना, अनुष्‍का भी हुईं Shocked

फिल्‍म 'जीरो' का ट्रेलर मुंबई में वाडाला के आईएमएएक्‍स में लॉन्‍च किया गया. यहां कैटरीना कैफ सिल्‍वर कलर की खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.

फोटो साभार : Yogesh Shah

नई दिल्‍ली: शाहरुख खान का अंदाज काफी निराला है और यह बात किसी से नहीं छिपी कि वह अपनी हीरोइनों के कितने फेवरेट हैं. लेकिन अक्‍सर पब्लिक में या फिल्‍म प्रमोशन के दौरान अपनी हीरोइनों के लिए काफी प्रोटेक्‍टिव नजर आने वाले शाहरुख खान ने 'ZERO' के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा किया कि सब देखते ही रह गए. जी हां, शाहरुख खान ने 'जीरो' के प्रमोशन के दौरान अपनी हीरोइन कैटरीना कैफ की स्‍टेज पर ही जैकेट उतरवा दी. हालांकि शाहरुख की यह रिक्‍वेस्‍ट सुन खुद कैटरीना भी हक्‍की-बक्‍की रह गईं.

फिल्‍म 'जीरो' का ट्रेलर मुंबई में वाडाला के आईएमएएक्‍स में लॉन्‍च किया गया. यहां कैटरीना कैफ सिल्‍वर कलर की खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस पर कैटरीना ने एक ऑवर साइज्‍ड डेनिम का जैकेट पहन रखा था. जबकि वहीं शाहरुख खान रेड कलर के चैक्‍स वाली शर्ट और जींस में दिखे. कैटरीना, अनुष्‍का और शाहरुख, तीनों स्‍टेज पर बैठे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

fallback

तभी जब एक रिपोर्टर कैटरीना से सवाल पूछा रहा था कि शाहरुख उठे और उन्‍होंने कैटरीना से कुछ कहा. शाहरुख की बात सुन कैटरीना ने उन्‍हें कुछ समझाने की कोशिश की लेकिन लगता है कि शाहरुख कुछ समझने के मूड में नहीं थी. इन दोनों सितारों को बात करता देख वहां बैठी अनुष्‍का भी कुछ समझ नहीं पा रही थीं. तभी शाहरुख ने कैटरीना को फोर्स करते हुए खड़ा किया और आखिरकार कैटरीना को अपनी जैकेट उतारनी ही पड़ी. आप भी देखें शाहरुख ने कैसे की यह जिद्द.

कैटरीना की जैकेट पहनने के बाद शाहरुख ने कुछ ऐसे पोज दिया.

fallback

सभी फोटो साभार Yogen Shah.

बता दें कि शुक्रवार को शाहरुख खान का 53वां जन्‍मदिन था और इसी मौके पर मेकर्स ने फिल्‍म का ट्रेलर लान्‍च करने का प्‍लान बनाया था. इस फिल्‍म में सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे. 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news