'लोग जिस सॉन्ग से नफरत करते हैं वो हिट हो जाता है'
Advertisement
trendingNow1275078

'लोग जिस सॉन्ग से नफरत करते हैं वो हिट हो जाता है'

गायिका और गीतकार मेघर ट्रेनर का कहना है कि यदि लोग किसी गीत से नफरत करते है तो वह काफी सफल होता है। डिजिटल स्पाई के अनुसार 21 वर्षीय गायिका ने कहा कि उन्होंने अपने निजी अनुभव से यह बात सीखी है क्योंकि उनके सफल गीत ‘ऑल अबाउट देट बैस’ की काफी आलोचना हुई थी।

'लोग जिस सॉन्ग से नफरत करते हैं वो हिट हो जाता है'

लॉस एंजिलिस: गायिका और गीतकार मेघर ट्रेनर का कहना है कि यदि लोग किसी गीत से नफरत करते है तो वह काफी सफल होता है। डिजिटल स्पाई के अनुसार 21 वर्षीय गायिका ने कहा कि उन्होंने अपने निजी अनुभव से यह बात सीखी है क्योंकि उनके सफल गीत ‘ऑल अबाउट देट बैस’ की काफी आलोचना हुई थी।

मेघन ने कहा, ‘मुझे फार्मूला पता है। यदि वे इससे नफरत करते हैं तो वह हिट है। क्योंकि वे इसे बार -बार बजाते हैं।’ उन्होंने कहा कि महानतम गीत वे होते हैं जो हमेशा नए जैसे लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे गीत, जिन्हें मैं अब लिख सकती हूं और वे 60 साल बाद भी उसे अपने घर में सुनना पसंद करेंगे और वह उन्हें तब भी ऐसा लगेगा जैसे यह नया गीत हो।’ हाल में मेघन की वॉकल कार्ड का ऑपरेशन हुआ है जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि यह ‘‘चेहरे पर एक करारे तमाचे’’ की तरह है।’

 

Trending news