Bollywood Flop Starkids: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सारे दिग्गज कलाकार हैं जिन्होंने अपना एक बहुत बड़ा नाम बनाया है और अपने काम की वजह से सालों तक जाने जाएंगे. इन सितारों के बच्चों ने भी बॉलीवुड में कदम रखा और कई फिल्मों में काम भी किया. दुर्भाग्यवश, न इनकी कोशिशों और न ही इनके पेरेंट्स के नाम इनके डूबते हुए करियर को बचा सके. इस लिस्ट में कौनसे सितारे शामिल हैं और आज ये क्या कर रहे हैं, आइए नजर डालते हैं...
बॉलीवुड की हिट जोड़ी, धर्मेन्द्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने 2002 में बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन बतौर मेन लीड, उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. अब एक्ट्रेस किताबें लिख रही हैं और काफी समय से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया है.
दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) के छोटे बेटे उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने 2000 में 'मोहब्बतें' फिल्म से डेब्यू किया था और फिर उन्होंने कई फिल्मों में बतौर मेन लीड काम किया; एक भी हिट नहीं हुई. उदय चोपड़ा ने एक्टिंग छोड़ दी.
एक्टर-कॉमेडियन शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने 2008 में डेब्यू किया था लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी अध्ययन एक सक्सेस्फल करियर नहीं बना सके.
बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज खान (Feroz khan) के बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan) ने 1998 में डेब्यू किया था और फिर कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए. 2010 के बाद से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया है.
फिल्म प्रोड्यूसर वाशू भगनानी (Vashu Bhagnani) के बेटे जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने 2009 में अपनी पहली फिल्म की थी जिसके बाद इन्हें कई फिल्मों में देखा गया लेकिन एक भी फिल्म हिट नहीं हुई. अब, ये एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़