मेक्सिको की वनीसा पोंस बनीं नई मिस वर्ल्ड, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज
Advertisement
trendingNow1476694

मेक्सिको की वनीसा पोंस बनीं नई मिस वर्ल्ड, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज

2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता था. 

वनीसा को वॉलीबॉल खेलना और पेंटिंग करना पसंद है.

नई दिल्ली: मेक्सिको की वनीसा पोंस को मिस वर्ल्ड 2018 चुना गया है. उन्हें मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया. इस बार मिस वर्ल्ड पेजेंट के 68वें सीजन का आयोजन चीन के सान्या शहर में किया गया है. वनीसा ने 118 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर इस खिताब पर कब्जा किया है. पहली रनर अप मिस थाईलैंड निकोलीन रहीं. 

 

वनीसा का जन्म 7 मार्च 1992 को हुआ था. वह एक फुल टाइम मॉडल हैं. वे पहली मैक्स‍िकन हैं, जिसके सिर ये ताज सज रहा है. इस पेजेंट में इस बार भारत का प्रतिनिधित्व तमिलनाडु की रहने वाली अनुकृति वास ने किया. अनुकृति जून में आयोजित मिस इंडिया पेजेंट चुनी गईं थी. वह टॉप 30 तक तो पहुंची लेकिन, टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं.

टॉप 30 में चाईना, कूक आईसलैंड, बेलारूस, बेल्जियम, नार्दर्न आयरलैंड, रसिया, स्कॉटलैंड, नाईजीरिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पनामा की सुंदरियां शामिल हुईं.

बता दें, वनीसा पोंस को 5 मई 2018 को मिस मैक्स‍िको चुना गया था. इस दौरान उन्होंने 32 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ा था. वनीसा ने यूनिवर्सिटी ऑफ गुवानाजु आटो से इंटरनेशनल कॉमर्स में डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने ह्यूमन राइट्स में भी डिप्लोमा किया है. उन्हें वॉलीबॉल खेलना और पेंटिंग करना पसंद है.

Trending news