भागम-भाग वाली जिंदगी में खान-पान और रहन-सहन की वजह से तन और मन बुरी तरह प्रभावित होता है. लेकिन, योग करने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: योग करने से आप तन और मन दोनों से स्वस्थ रहते हैं. योग को लेकर भारत के इतिहास में बहुत कुछ लिखा गया है. लेकिन कर्मयोग ऐसा साधन है जिसके जरिए आप हर काम को योग बना लेते हैं. कर्मयोग में शरीर, मन और आत्मा को एकसाथ लाने की कोशिश होती है. योग करने से आपका मन पवित्र होता है और उसपर आपका नियंत्रण रहता है. इसके अलावा निगेटिविटी दूर होगी और शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा.
योग करने से तन और मन स्वस्थ रहेगा
भागम-भाग वाली जिंदगी में खान-पान और रहन-सहन की वजह से तन और मन बुरी तरह प्रभावित होता है. लेकिन योग करने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. यह आपके इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करता है जिससे आप बीमार नहीं पड़ेंगे. योग आपके निष्काम कर्म की भावना को जगाता है जिससे आप ज्यादा सामाजिक और बौद्धिक बनते हैं. दरअसल, योग के सभी साधनों द्वारा हार्मोन कंट्रोल रहता है जिसकी वजह से आपका अपने ऊपर नियंत्रण बना रहता है.
पढ़ें: बेकिंग सोडे से निखर जाएगा रंग, बाल भी होंगे लंबे और घने
मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाने के लिए जरूरी
आप जो काम करते हैं और आप जो सोचते हैं उसमें संतुलन के लिए कर्मयोग बहुत जरूरी होता है. जिस काम को आप अपने दिल से करते हैं, उससे आपको खुशी मिलती है. उस काम को करने के दौरान आप नहीं सोचते हैं कि कोई आपके बारे में क्या सोच रहा है, आपको वह काम करना भी आसान लगता है. इसे कर्मयोग कहते हैं.
पढ़ें: कीवी हफ्ते भर में दूर करता है दाग धब्बे, ऐसे तैयार करें फेस पैक
कर्मयोग का मकसद हर काम को योग की तरह करना है. इसके लिए मन पर नियंत्रण बहुत जरूरी होता है, क्योंकि मन पर नियंत्रण रखना बहुत कठिन होता है. मन पर नियंत्रण के लिए योग का सहारा लिया जाता है. मन पर नियंत्रण कैसे रखा जाए इसके लिए कुछ योग आसन को रोजाना करने की जरूरत है.