Trending Photos
बीजिंग: हाइपरटेंशन की दवा एनालाप्रिल के साथ फोलिक एसिड का सेवन सिर्फ एनालाप्रिल के अकेले सेवन की अपेक्षा पहले आघात के खतरे को कम कर सकता है। यह जानकारी चीन में हुए एक अध्ययन से सामने आई है।
इस अध्ययन में यह पाया गया है कि आघात की संभावना फोलिक एसिड के सेवन से कम हो सकती है। यह अध्ययन द जर्नल आफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (जेएएमए) में प्रकाशित हुआ है, जिसमें चीन में उच्च रक्तचाप से पीड़ित 20,000 वयस्कों पर अध्ययन किया गया, जिन्हें कभी आघात या हृदयाघात की समस्या नहीं हुई थी।
बीजिंग स्थित पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पीटल के योंग हुओ और उनके सहयोगियों ने अध्ययन में हिस्सा ले रहे लोगों को फोलिक एसिड और एनालाप्रिल (10 मिलीग्राम) या फिर सिर्फ एनालाप्रिल का अकेले सेवन करने दिया। यह परीक्षण मई 2008 से अगस्त 2013 के बीच जियांगसु और अनहुई प्रांत के 32 समुदायों के बीच किया गया।
विश्लेषण में पाया गया कि एनालाप्रिल-फोलिक एसिड के सेवन करने वाले लोगों में इसेमिक आघात का खतरा 2.8 फीसदी की तुलना में 2.2 फीसदी रह गया था और कार्डियोवस्क्युलर, हृदयाघात और आघात से होने वाली मौत का खतरा 3.9 फीसदी से घट कर 3.1 फीसदी रह गया था।