ZEE जानकारी: बेहद खतरनाक है 'हेपेटाइटिस बी' वायरस, जानें इससे कैसे बचा जा सकता है...
Advertisement
trendingNow1581447

ZEE जानकारी: बेहद खतरनाक है 'हेपेटाइटिस बी' वायरस, जानें इससे कैसे बचा जा सकता है...

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक भारत में 4 करोड़ लोग हैपेटाइटिस बी के इंफेक्शन के शिकार हैं. 

ZEE जानकारी: बेहद खतरनाक है 'हेपेटाइटिस बी' वायरस, जानें इससे कैसे बचा जा सकता है...

नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और सी वायरस एचआईवी (HIV) से भी ज्यादा खतरनाक है. हमारे देश में बड़ी संख्या में ज्यादा लोग हेपेटाइटिस वायरस के शिकार हैं, लेकिन अब इस खतरे को जड़ से मिटाने की कोशिश शुरू हो गई है. दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस (ILBS Hospital) में एक ऐसी ही कोशिश की जा रही है. 

इस वायरस की सबसे खतरनाक बात है खामोशी से वार करना. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, भारत में 4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी के इंफेक्शन के शिकार हैं, लेकिन 90 प्रतिशत लोगों के शरीर में ये वायरस शांत रहते हैं और उन्हें उम्र भर कोई बीमारी भी नहीं होती. हालांकि ये वायरस शरीर से कभी खत्म नहीं होता. 

जिन लोगों में हेपेटाइटिस बी का वायरस बीमारी की शक्ल में बदल जाए, उन्हें जीवन भर दवाएं लेनी पड़ती हैं. हालांकि डॉक्टरों की निगरानी में लगातार इलाज चलाया जाए तो मरीज बेहतर जीवन जी सकता है.

कैसे होती है हेपेटाइटिस की बीमारी 
-हेपेटाइटिस बी का इंफेक्शन संक्रमित मां से उसके बच्चे में जन्म के समय आ सकता है.

-इंफेक्टिड सुई से इंजेक्शन लग जाने पर 

-इंफेक्टिड नीडिल यानी सुई से टैटू या फिर आंख-कान या बॉडी पियर्सिंग करवाई जाए

-असुरक्षित यौन संबंधों से भी हेपेटाइटिस बी और सी फैल सकता है. 

हेपेटाइटिस के लक्षण
-हेपेटाइटिस बी या सी बीमारी में बदलने लगे तो जोड़ों में दर्द, पेट में दर्द, और कमजोरी का अहसास हो सकता है.

-बुखार और थकान रहना, त्वचा पीली पड़ना, और आंखों का सफेद हिस्सा भी पीला पड़ जाता है.

-भूख का लगना कम हो जाता है.

इस इंफेक्शन को फैलने से पहले ही रोका जा सके इसके प्रति जागरूकता जगाने के लिए दिल्ली के ILBS अस्पताल ने AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA के साथ मिलकर THE EMPATHY CAMPAIGN की शुरुआत की है. कैंपेन का मकसद लोगों को हेपेटाइटिस इंफेक्शन के बारे में बताना, सावधान करना और बचाव के लिए तैयार करना.

ऐसे हो सकता है बचाव
-प्रेगनेंसी के दौरान ही माता –पिता दोनों में हेपेटाइटिस बी इंफेक्शन की जांच कर ली जाए तो आने वाले बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सकता है. हेपेटाइटिस बी का इंजेक्शन अब बड़े लोगों के लिए भी मौजूद है.  

-हेपेटाइटिस बी का इंजेक्शन सरकार के आवश्यक टीकाकरण अभियान में भी शामिल है. लेकिन वे बच्चे जो टीकाकरण करवाते ही नहीं, या चार टीकों की जगह अधूरी डोज़ ही लेते हैं तो चुनौती पूरी तरह खत्म नहीं होती है.  

-हेपेटाइटिस के मरीज के लिए सिगरेट – शराब जैसी चीजों से दूर रहना और सादा खाना बेहतर जीवन बना सकता है. 

सबसे ज़रुरी है जानकारी. बीमारी के बारे में बात करना. इसके मरीज़ से घबराने या उसे दूर करने की जगह, उसका इलाज करवाना और वक्त रहते इंजेक्शन लगवाकर बचाव कर लिया जाए तो देश हेपेटाइटिस मुक्त भी हो सकता है. EMPATHY CAMPAIGN जैसी कोशिशों से जुड़कर आप भी हेपेटाइटिस के वायरस से खुद को और अपने अपनों को बचा सकते हैं.

Trending news