केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. सरकार ने इसके लिए कंट्रोल रूम भी बना दिए हैं.
Trending Photos
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. सरकार ने इसके लिए कंट्रोल रूम भी बना दिए हैं. ये कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों को निपाह वायरस से बचने के तरीकों को अपनाने की अपील की है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है कि चार में तीन मौते बुखार की वजह से हुए हैं, जो वायरस के कारण आया था. सरकार ने निजी अस्पतालों को ऐसे मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए हैं.
छह में से पांच मौतों की पुष्टि
केरल में छह में से पांच मौतों की पुष्टि हो चुकी है कि यह निपाह वायरस की वजह से हुए हैं. करीब 25 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिन्हें वायरस से पीड़ित होने की आशंका जताई जा रही थी. इलाज के दौरान तीन नर्सें भी इंफेक्शन की शिकार हो गई हैं. उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन पर नजर रखी जा रही है.
Though the virus has been reported only in Kozhikode, a statewide alert has been given to remain vigilant. A 24-hour control room has been opened to monitor the situation. CM has also requested all to follow the instructions of the health department to tackle this crisis.
— CMO Kerala (@CMOKerala) May 21, 2018
लार से फैलता है वायरस
मनिपाल यूनिवर्सिटी के इपीडेमियोलॉजी विभाग के मुताबिक, निपाह वायरस चमगादड़ों के लार से फैलता है, इसलिए लोगों को इससे बचना चाहिए. निपाह वायरस से बीमार लोगों से स्वास्थ्य व्यक्ति को दूर रहना चाहिए. यह बीमार व्यक्ति के लार से फैल सकता है. यह बहुत आसानी से जानवरों से इंसानों में फैल सकता है. अस्पतालों में यह इंसान से इंसानों में फैल सकता है. अगर यह पता चलता है कि कोई निपाह वायरस से बीमार हुआ है तो उसे अस्पातल में भर्ती कराया जाना चाहिए.
निपाह वायरस क्या है?
बीमारी के लक्षण क्या?
क्या है इससे बचाव