दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे ने थामे रफ्तार के पहिए, 14 ट्रेनें रद्द
Advertisement
trendingNow1362472

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे ने थामे रफ्तार के पहिए, 14 ट्रेनें रद्द

गुरुवार को भी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण रेल प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद कर दिया है. 18 गाड़ियां के समय में बदलाव किया गया है तथा करीब 60 गाड़ियां अपने तय समय से कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. 

सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं

नई दिल्ली : गिरते तामपान और बढ़ते कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ रहा है. आज गुरुवार को भी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. खासबात ये है कि गुरुवार का दिन दिल्ली का इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. कोहरे के कारण रेल प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद कर दिया है. 18 गाड़ियां के समय में बदलाव किया गया है तथा करीब 60 गाड़ियां अपने तय समय से कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. उधर, हवाई यातायात का भी कुछ ऐसा ही हाल है. दिल्ली एयरपोर्ट से 20 उड़ानें देरी से चल रही हैं. यातायात में इस रुकावट के कारण रेलवे स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है.

  1. कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात प्रभावित
  2. 60 ट्रेनें चल रही हैं कई-कई घंटे लेट, 14 ट्रेनें रद्द
  3. सर्दी से बचने के लिए अलाव, रैन बसेरों का इंतजाम

शीत लहरों के कारण पारा लगातार गिर रहा है. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 5-6 दिनों में पारे में और गिरावट तथा कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 तथा अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. यहां भी अगले 4-5 दिनों तक सूरज नहीं दिखाई देने की भविष्यवाणी की गई है. 

fallback
दिल्ली में घने कोहरे में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी

राजस्थान के चूरू के तामपान में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. यहां दिन का तापमान 24 डिग्री और रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने रात के तापमान में अभी और गिरावट आने की बात कही है. चंडीगढ़ में न्यूनतम 7 तथा अधिकतम 16 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.  

जानलेवा कोहरा: हरियाणा, पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत

fallback
लखनऊ में रैन बसेरा का निरक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उधर, राज्य सरकारों ने सड़कों पर रात गुजरने वाले बेघर लोगों के लिए ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह अलाव के साथ-साथ रैन बसेरों की भी व्यवस्था की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की रात रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां के इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news