राम रहीम के डेरा आश्रम से छुड़ाई गईं 18 'शाही बेटी', सबका होगा मेडिकल टेस्‍ट
Advertisement
trendingNow1339120

राम रहीम के डेरा आश्रम से छुड़ाई गईं 18 'शाही बेटी', सबका होगा मेडिकल टेस्‍ट

मंगलवार को डेरा के सिरसा आश्रम में कार्रवाई   की गई. यहां से 18 लड़कियों को छुड़ाया गया. इन्‍हें आश्रम में शाही बेटी कहा जाता था.

सिरसा में कर्फ्यू  में ढील दी गई है. फोटो : पीटीआई

सिरसा : बलात्‍कार के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. इसके बाद से ही उसके डेरे पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को डेरा के सिरसा आश्रम में कार्रवाई   की गई. यहां से 18 लड़कियों को छुड़ाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन्‍हें आश्रम में शाही बेटी कहा जाता था. यहां से छुड़ाने के बाद इनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. सिरसा सिविल हॉस्पिटल के सीएमओ गोविंद गुप्‍ता ने कहा कि डेरा के आश्रम से 18 लड़कियों को रेस्‍क्‍यु कर यहां लाया गया है. अब इनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. 

  1. मंगलवार को डेरा के सिरसा आश्रम में कार्रवाई की गई
  2. इन लड़कियों का अब मेडिकल परीक्षण किया जाएगा
  3. डेरा परिसर के भीतर अब भी करीब 15,000 लोग हैं

24 घंटे हाजिर रहती थीं खास तौर पर ट्रेंड 250 सेविकाएं
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरमीत राम रहीम ने खासतौर से अपनी सेवा के लिए कई साध्वियों की ड्यूटी लगा रखा थी. बताया जा रहा है कि राम रहीम ने अपनी सेवा में 200-250 साध्वियां लगी रखी थीं. इन साध्वियों को विशेष तौर पर ट्रेंड किया जाता था और उन्हें किसी भी अन्य मर्द से बात करने की मनाही थी. इतना ही नहीं ये साध्वियां जिस जगह रहती थीं, उसके 8-10 फीट के दायरे में पुरुषों के जाने पर प्रतिबंध था. केवल राम रहीम ही उनके पास जा सकता था.

यह भी पढ़ें : राम रहीम की रहस्‍यमयी और आलीशान गुफा, यहीं लगा था यौन शोषण का आरोप

अधिकारियों का कहना है कि डेरा परिसर के भीतर अब भी करीब 15,000 लोग हैं. डेरा परिसर के भीतर 10,000-12,000 लोग रहते हैं. डेरा अपने आप में एक छोटे शहर जैसा है, जिसमें घर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, स्टेडियम व दूसरे बुनियादी सुविधाएं हैं. सुरक्षा प्रतिष्ठानों के अनुमान के मुताबिक अब भी डेरे के अंदर 2000-3000 अनुयायी हैं.

डेरा के प्रभाव वाले हरियाणा व पंजाब के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल अब भी उच्च सर्तकता बरते हुए हैं. हालांकि, इन इलाकों में कोई कर्फ्यू नहीं है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह लोहाना ने 25 अगस्त को हरियाणा के पंचकूला में दुष्कर्म का दोषी करार दिया. इसके बाद डेरा अनुयायियों ने पंचकूला में भारी हिंसा फैलाई थी. इसमें पंचकूला में 30 व सिरसा में 8 लोगों की मौत हो गई व 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : डेरा मुख्यालय में लगे हैं फिल्म सेट, होती थी राम रहीम की फिल्मों की शूटिंग

28 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम को सजा सुनाई. उन्हें दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के लिए 20 साल की सजा सुनाई गई है और उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

इनपुट एजेंसी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news