छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 6 घायल, 20 नक्सली ढेर हुए
Advertisement
trendingNow1374711

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 6 घायल, 20 नक्सली ढेर हुए

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए तथा छह घायल हो गए. 

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए तथा 6 घायल हुए हैं (फोटो-ANI)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान शहीद हो गए तथा छह घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने इस घटना में लगभग 20 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि भेज्जी और एलारमडगु गांव के बीच जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सहायक आरक्षक मड़कम हांडा और मुकेश कड़ती शहीद हो गए तथा छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

सुकमा जिले में हुई मुठभेड़
सुंदरराज ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र में आज तड़के एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब भेज्जी और एलारमड़गु गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में हांडा और कड़ती की मृत्यु हो गई तथा छह पुलिस जवान घायल हो गए.

चार घंटे चली मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस और नक्सलियों के मध्य लगभग चार घंटे तक गोलीबारी हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया तथा शवों और घायल जवानों को बाहर निकाला गया. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल जवानों में दो एसटीएफ के तथा चार डीआरजी के जवान शामिल हैं.

सुकमा : 300 नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला, CRPF के 25 जवान शहीद

20 नक्सली मारे जाने का दावा
राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली है कि नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन नंबर एक ने पुलिस दल हमला किया है. इस घटना में कम से कम 20 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है.

अवस्थी ने बताया कि घटनास्थल में मौजूद जवानों ने मुठभेड़ के दौरान भारी संख्या में नक्सलियों को गोली लगते और गिरते देखा है. हालांकि किसी भी नक्सली का शव बरामद नहीं हुआ है. अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में भेजा गया है.

fallback
नक्सलियों ने सड़क निर्माण लगे वाहनों में आग लगा दी

सड़क निर्माण के खिलाफ नक्सली
सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में ही एक अन्य घटना में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी तथा मुंशी की हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी और एलारमड़गु गांव के मध्य सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. नक्सलियों ने यहां मुंशी अनिल कुमार की हत्या कर दी तथा वाहनों में आग लगा दी. पुलिस दल मामले की जांच कर रहा है.

गौरतलब है कि राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पिछले महीने नक्सली हमले में दो पुलिस अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे तथा नौ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

(इनपुट भाषा से)

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news