जम्मू-कश्मीर में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं
Advertisement
trendingNow1356911

जम्मू-कश्मीर में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं

जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. 

भूकंप की वहज से फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गयी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार तड़के चार बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया. इसकी गहराई सतह से 33 किलोमीटर थी. भूकंप की वहज से फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. 

  1. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार तड़के चार बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया.
  2. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र  अनुसार इसकी गहराई सतह से 33 किलोमीटर थी 
  3. 2005 के भूकंप से पहले बालकोट-बाग फॉल्ट को भी खतरनाक नहीं माना जाता था.

2016 में ही जम्मू-कश्मीर के हिमालय पर्वतों की हालिया भौगोलिक मैपिंग में कहा गया था कि राज्य में रिक्टर पैमाने पर आठ या इससे ज्यादा तीव्रता का भीषण भूकंप आ सकता है, जिससे लाखों लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं. वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों की ओर से ये बात मई महीने में कही गई थी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आ सकता है भीषण भूकंप: स्टडी

उन्हें जम्मू-कश्मीर में रियासी फॉल्ट के बारे में पता था लेकिन उन्होंने दूसरे सक्रिय ‘फॉल्ट सिस्टम्स’ की वजह से इसे खतरे के रूप में नहीं देखा था. हालांकि पाक अधिकृत कश्मीर के बालकोट-बाग फॉल्ट में वर्ष 2005 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद शोधकर्ताओं ने क्षेत्र के अन्य फॉल्ट सिस्टम्स की जांच शुरू कर दी थी. वर्ष 2005 के भूकंप से पहले बालकोट-बाग फॉल्ट को भी खतरनाक नहीं माना जाता था.

वैज्ञानिकों ने पाया कि रियासी फॉल्ट ने कुछ समय से दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि जब वह इस दबाव को छोड़ता है तो परिणामस्वरूप आने वाला भूकंप भीषण हो सकता है, जिसकी तीव्रता आठ या इससे उपर हो सकती है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news