Trending Photos
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष ने सोमवार को एक अदालत में याचिका दायर करके मानहानि मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली से हिन्दी भाषा में फिर से पूछताछ करने का अनुरोध किया. डीडीसीए विवाद पर भाजपा नेता जेटली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ मानहानि मामला दायर किया है. पूर्व पत्रकार ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत के सामने याचिका दायर करके कहा कि जेटली को फिर से गवाही का निर्देश दिया जाए और इस बार वह हिन्दी में गवाही दें. उन्होंने दावा किया कानून के अनुसार, दिल्ली की अदालतों में कार्यवाही हिन्दी या अंग्रेजी, जिस भाषा को याचिकाकर्ता और वकील समझ सकें, में होनी चाहिए.
आशुतोष ने अदालती कार्यवाही की वीडियो और आडियो रिकार्डिंग की मांग करते हुए पिछली सुनवाई का जिक्र किया जिसमें एक वकील द्वारा अदालतीकक्ष में दूसरे वकील को कथित रूप से धमकी देने के बाद हंगामेदार दृश्य देखने को मिले थे. अदालत ने आदेश 27 अक्तूबर के लिए सुरक्षित रखा.
यह भी पढ़ेंः डीडीसीए मानहानि विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर जेटली से मांगा जवाब
आपको बता दें कि अरुण जेटली ने आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि केजरीवाल के अलावा आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेई ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से जुड़े एक विवाद में उनकी मानहानि की थी. जेटली ने करीब एक दशक तक डीडीसीए का नेतृत्व किया था. जेटली ने दिल्ली उच्च न्यायालय में इन नेताओं के खिलाफ दीवानी मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है और नुकसान की भरपाई के तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की है.