Arvind Kejriwal का तंज- 'PM Modi के दोस्त नहीं हैं Adani, वो...' बीजेपी ने काटा बवाल
Advertisement

Arvind Kejriwal का तंज- 'PM Modi के दोस्त नहीं हैं Adani, वो...' बीजेपी ने काटा बवाल

विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ‘विधानसभा में एक निजी कंपनी के कारण केंद्र सरकार और लोगों को हुए घाटे और इस संबंध में केन्द्र द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर चर्चा की गई.’

Arvind Kejriwal का तंज- 'PM Modi के दोस्त नहीं हैं Adani, वो...' बीजेपी ने काटा बवाल

दिल्ली विधानसभा में अडानी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस के 75 सालों से भी ज्यादा इन 7 सालों में लूटा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया, 'अडानी नरेंद्र मोदी के दोस्त नहीं थे, बल्कि एक फंड मैनेजर थे. अडानी तो सिर्फ एक मैनेजर है, जो सारे पैसे का प्रबंधन करता है. पैसा वास्तव में अडानी का नहीं है, यह मोदी का है.'

इस पर संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, जहां तक ​​आज सदन में प्रधानमंत्री के बारे में केजरीवाल के बयान का संबंध है, यह उनकी हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के भ्रष्ट मंत्री जेल के अंदर हैं और दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार के पहियों पर प्रधानमंत्री और इस देश के कानून ने ब्रेक लगा दिया है. इसलिए केजरीवाल ऐसी भाषा बोल रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया. इसके मुताबिक दिल्ली की विधानसभा से संसद को एक मैसेज भेजा जाएगा ताकि अडानी मामले में जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बन सके.

इस प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में बिलकुल उसी तरीके से प्रस्ताव रखा है जैसे कि भारत सरकार के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने संसद में प्रस्ताव पेश किया था. भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार तानाशाही और असंवैधानिक तरीके से विधानसभा चला रही है. आम आदमी पार्टी के विधायक पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.

विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की विधानसभा में सरकार द्वारा नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर, बाहरी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘विधानसभा में एक निजी कंपनी के कारण केंद्र सरकार और लोगों को हुए घाटे और इस संबंध में केन्द्र द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर चर्चा की गई.’

केजरीवाल का पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठाया. इस पर बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल हताश हो गए हैं और इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं . केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बोलने के दौरान आरोप लगाया, 'केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर लूट की जा रही है. कांग्रेस ने 75 साल में जितना लूटा है, उससे ज्यादा बीजेपी ने 7 साल में लूटा है.'

Trending news