तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Trending Photos
बेंगलुरू: फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीब तेलगी मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. तेलगी के वकील ने यह जानकारी दी. तेलगी के वकील एमटी नानैया ने बताया, ''वह जीवित हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है. उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह आईसीयू में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित हैं.'' उन्होंने बताया कि तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Abdul Karim Telgi, a convict in counterfeit stamp paper scam is on ventilator support in critical condition at Bengaluru's Victoria Hospital pic.twitter.com/3YoADeF6Dh
— ANI (@ANI) October 23, 2017
Suffering from Meningitis, Telgi was admitted to the hospital four days back. Telgi is serving 30 years of rigorous imprisonment
— ANI (@ANI) October 23, 2017
नानैया ने कहा, ''उन्हें थोड़ा और जल्दी भर्ती करवाया जाना चाहिए था. इसमें देरी हुई.'' तेलगी को नवंबर 2001 में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. वह बीते 20 वर्षों से मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है. उसे एड्स समेत कई रोग हैं. कई करोड़ रुपयों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. उस पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.
हाल में तेलगी तब विवादों में घिरा था जब पूर्व डीआईजी (कारावास) डी रूपा ने आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन जेल में उसे सुविधाएं देता था.
(इनपुट: भाषा)