राम रहीम के समर्थकों से AK-47, पेट्रोल बम और पिस्तौलें बरामद; डेरा केंद्रों से छड़ें, कुल्हाड़ी भी मिले
Advertisement

राम रहीम के समर्थकों से AK-47, पेट्रोल बम और पिस्तौलें बरामद; डेरा केंद्रों से छड़ें, कुल्हाड़ी भी मिले

कुरुक्षेत्र स्थित 9 आश्रमों को भी सील कर दिया गया है, इन आश्रमों से करीब ढाई हजार लाठियां बरामद की गई है.

गुरमीत राम रहीम को 28 अगस्‍त को सजा सुनाई जाएगी.

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने शनिवार (26 अगस्त) को कहा कि बलात्कार के दोषी ठहराए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थकों के पास से एक एके 47 सहित चार राइफलें, पिस्तौल और पेट्रोल बम समेत अन्य हथियार बरामद किये गए. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा, ‘हरियाणा और पंजाब में डेरा के कई केंद्रों से लाठियां, छड़ें, कुल्हाड़ी आदि हथियार बरामद किये गए.’ उन्होंने कहा, ‘अभियान के दौरान हमने डेरा अनुयायी के वाहन से एक एके 47 राइफल और एक माउजर (राइफल) तथा एक अन्य गाड़ी से दो राइफलें और पांच पिस्तौलें बरामद कीं.’ 

वह हरियाणा के मुख्य सचिव डी एस धेसी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) निवास ने कहा, ‘हम राज्य के सभी डेरा केंद्रों की तलाशी ले रहे हैं जहां हमें हथियारों को छिपाकर रखे होने का संदेह है.’ उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में लाठियां बरामद की गयीं.

कुरूक्षेत्र पुलिस ने कहा है कि अनुयायियों को निकालकर जिले में डेरा सच्चा सौदा के नौ समागम केंद्रों को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान 2500 लाठियां और धारदार हथियार जब्त किए गए. कुरूक्षेत्र के एसपी अभिषेक गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जिले में सभी नौ नाम चर्चा घरों को सील कर दिया गया.

गर्ग ने कहा, ‘हमने तलाशी अभियान के दौरान 2500 लाठियां, धारदार हथियार और 2.5 लीटर किरोसीन बरामद किया. हमने सभी अनुयायियों को निकाल दिया है और नौ नाम चर्चा घरों पर ताला लगा दिया है.’ संवाददाता सम्मेलन में निवास से पूछा गया कि क्या सिरसा में डेरा मुख्यालय में भी तलाशी ली गयी इस पर उनका जवाब नकारात्मक था. बहरहाल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य पुलिस ने राज्य में 98 डेरा केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें लाठियां, छड़े, पाइप, कुल्हाड़ी और पेट्रोल बम मिले.’

Trending news