Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए बनेगा सुरक्षा प्लान, अफसर आज करेंगे बड़ी बैठक
Advertisement
trendingNow11153118

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए बनेगा सुरक्षा प्लान, अफसर आज करेंगे बड़ी बैठक

Amarnath Yatra 2022: जम्मू कश्मीर के प्रशासन ने इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मुद्दे पर आज कश्मीर में अधिकारियों की बड़ी बैठक होने जा रही है. 

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए बनेगा सुरक्षा प्लान, अफसर आज करेंगे बड़ी बैठक

Amarnath Yatra 2022 Review Meeting: कोरोना महामारी की वजह से करीब 2 साल से बंद पड़ी अमरनाथ यात्रा इस बार जून के आखिर में शुरू होने जा रही है. इसे लेकर लोगों में बेहद उत्साह का माहौल है.

जम्मू-कश्मीर के आला अफसर होंगे शामिल

इस संबंध में सुरक्षा और दूसरी तैयारियों को अंजाम देने के लिए आज कश्मीर में अधिकारियों की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के टॉप पुलिस-प्रशासनिक अफसर और सुरक्षाबलों के अधिकारी शामिल होंगे. मीटिंग में यात्रा को सुचारू रुप से  संचालित करवाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. 

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बताते चलें कि इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) 30 जून से शुरू होने वाली है. इसमें 4-5 लाख यात्रियों के शामिल होने की संभावना है. यह यात्रा कश्मीर में बालटाल और पहलगाम, 2 जगहों से शुरू होती है. श्रद्धालु बालटाल से 16 और पहलगाम से 40 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ों में चढ़ाई करके श्री अमरनाथ गुफा में पहुंचते हैं. 

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ शिवलिंग की पहली झलक, देखें बाबा बर्फानी की तस्वीरें

अलगावादियों के निशाने पर रहे हैं श्रद्धालु

कश्मीर के अलगावादी और पाकिस्तानपरस्त आतंकी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) को अपनी अलगाववादी मुहिम में बड़ी रुकावट मानते रहे हैं. इसलिए वे इस यात्रा पर हमले की साजिश रचते रहे हैं. आज होने वाली हाई लेवल बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, उनके ठहरने और लंगर समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर अहम फेसले लिए जाएंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news