'आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक': सरहद पर कुर्बानी देने वालों की मदद के लिए डॉ सुभाष चंद्रा की अपील
Advertisement
trendingNow1354820

'आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक': सरहद पर कुर्बानी देने वालों की मदद के लिए डॉ सुभाष चंद्रा की अपील

राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि एक दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक मनाया जा रहा है. सात दिसंबर को आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक है. ये दिन भारतीय जवानों और उनके योगदान के लिए समर्पित होता है.

राज्‍यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा

नई दिल्ली: सरहद की रक्षा के लिए हमारे जवान रात-दिन मुस्‍तैदी से देश की सेवा में लगे रहते हैं. तिरंगे की रक्षा के साथ ही सैन्‍य फ्लैग उनकी आन-बान-शान का प्रतीक है. इसलिए हर साल सात दिसंबर को 'आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग डे' (सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस) मनाया जाता है. इसी कड़ी में इस बार 1-7 दिसंबर के बीच 'आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक' मनाया जा रहा है. इस गौरवशाली मौके पर राज्‍यसभा सदस्‍य डॉ सुभाष चंद्रा ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक' के दौरान हमें भारतीय जवानों को किसी न किसी रूप में उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहिए. 

  1. 1-7 दिसंबर के बीच आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक मनाया जा रहा
  2. सात दिसंबर को आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया जाता है
  3. डॉ सुभाष चंद्रा ने इस मौके पर जवानों की मदद की अपील की

डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा, ''अक्सर ऐसा होता है कि जब देश या समाज के लिए कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाता है तो हम कहते हैं कि हमारे पास वक्त नहीं है. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये जवान सरहद पर ठंड में अपनी हड्डियां गलाते हैं और बॉर्डर पर गोलियां भी खाते हैं, बहुत सारे चैलेंज से गुजरते हैं तब जाकर देश को सुख और चैन की नींद मिलती है. उनकी इस निस्‍वार्थ और सर्वस्‍व बलिदान करने की भावना के बदले हमारा भी कुछ उनके प्रति दायित्‍व बनता ही है...''

इसके साथ ही डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा, ''मैं याद दिलाना चाहता हूं कि एक दिसंबर से सात दिसंबर तक आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग वीक मनाया जा रहा है. इस पूरे हफ्ते आप भारतीय जवानों के योगदान को याद करिए. उनकी कुर्बानियों को नमन करिए और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करने के लिए आर्म्‍ड फोर्सेज फ्लैग फंड में यथासंभव योगदान करिए...'' 

डॉ चंद्रा ने इसके साथ ही जोड़ा कि यकीन जानिए, ऐसा करके आपको आत्मिक संतोष की अनुभूति होगी और इस बहाने आप वास्‍तव में जवानों और उनके परिजनों की अपनी ओर से आर्थिक मदद कर पाएंगे. इस मदद के लिए रास्‍ता भी बेहद आसान है. इसके लिए आप इन चार में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं: 

1. http://www.ksb.gov.in/PaymentListRMDF.htm पर क्लिक करें. 

2. UPI Code का ऑप्शन भी चुन सकते हैं-armedforceesflagdayfund@sbi

3. PayTM number: 8800462175

4. For Cheque: Account number- 34420400623 (SBI RK Puram branch)

इसके साथ ही डॉ सुभाष चंद्रा ने अपील करते हुए कहा, ''देश की सेवा का ऐसा मौका बहुत मुश्किल से हम सब को मिलता है, इसे कृपया मत गंवाएं.''

Trending news