मानहानि मामले में केजरीवाल ने मांगी माफी, मजीठिया बोले-'माफ किया'
Advertisement
trendingNow1380745

मानहानि मामले में केजरीवाल ने मांगी माफी, मजीठिया बोले-'माफ किया'

बिक्रम मजीठिया ने केजरीवाल की टिप्पणी पर उनके खिलाफ अमृतसर की कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दाखिल कर दिया था. 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बताया था ड्रग्स का सौदागर (फाइल फोटोः डीएनए)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांग ली है. 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया पर लगातार हमला करते हुए उन्हें ड्रग्स माफिया बताया था. केजरीवाल ने अपनी हर चुनावी रैली में पंजाब में नशे का मुद्दा उठाते हुए इसके लिए बिक्रम मजीठिया को जिम्मेदारी ठहराया था. अपनी रैलियों उन्होंने यहां तक कहा था कि यदि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो बिक्रम मजीठिया जेल में होगा. लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई और राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई. 

  1. बिक्रम मजीठिया पर केजरीवाल ने लगाए थे गंभीर आरोप
  2. अकाली-बीजेपी सरकार में मंत्री थे बिक्रम सिंह मजीठिया
  3. केजरीवाल ने मजीठिया को बताया था ड्रग्स तस्कर

बिक्रम मजीठिया ने केजरीवाल की टिप्पणी पर उनके खिलाफ अमृतसर की कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दाखिल कर दिया था. बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार कहा गया था कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब में हजारों युवाओं को बर्बाद कर दिया है. मजीठिया ने केजरीवाल के साथ-साथ आशीष खेतान और संजय सिंह पर मानहानि का मामला दर्ज किया था.अब पंजाब में नई सरकार बनने के ठीक एक साल के बाद केजरीवाल ने अपने बयान पर माफी मांग ली है और इसके लिए एक लिखित चिट्ठी भी जारी की है. 

केजरीवाल ने मजीठिया को लिखे अपने माफीनामें में लिखा, 'मैंने जनसभाअाें, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया अाैर साेशल मीडिया पर आप पर जो अाराेप लगाए थे उसकाे लेकर अापने मुझ पर अमृतसर की अदालत में मानहानि का मुकद्दमा दायर किया है. मैं आप पर लगाए गए सभी आरोपों को वापस लेता हूं. मेरे अाराेपाें के कारण अापके परिवार, दाेस्ताें अाैर समर्थकाें की भावनाओं को जो ठेस पहुंची उसके लिए माफी मांगता हूं.'

यह भी पढ़ेंः पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर फेंका गया जूता

बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी दिल्ली के सीएम द्वारा माफी मांगने पर उन्हें माफ करने में देरी नहीं की. मजीठिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, 'मुख्यमंत्री @ अरविंद केजरीवाल ने मुझसे उन सभी निराधार और झूठे आरोपों के लिए कोर्ट में माफी मांगी है जो उन्होंने और उनकी पार्टी ने मुझपर ड्रग को लेकर लगाए थे. इन आरोपों के कारण मेरी मां को काफी तकलीफ पहुंची थी और यह माफी उनका वाहेगुरु के न्याय में अटूट विश्वास का प्रमाण है'

 

ऐसा बताया जा रहा है कि केजरीवाल अपने ऊपर चल रहे सभी मानहानि मामलों को खत्म करने के लिए उन नेताओं से बात कर रहे हैं जिन्होंने उनके ऊपर ये मुकदमे दायर किए हैं. दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में ही केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के कई मामले चल रहे हैं. 

 

fallback

वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल, शीला दीक्षित के निजी सचिव रहे पवन खेड़ा, डीडीसीए के चेतन चौहान, और बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने भी केजरीवाल पर मानहानि केस किया था. गडकरी से केजरीवाल ने माफी मांग ली थी. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news