Trending Photos
नई दिल्लीः यूपी से बीजेपी के विधायक संगीत सोम सिंह के द्वारा ताजमहल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'लाल किले को भी 'गद्दारों' ने बनाया था, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे? क्या मोदी और योगी घरेलू और विदेशी पर्यटकों से कहेंगे कि वे ताजमहल को देखने न आएं? यहां तक कि दिल्ली में हैदराबाद हाउस को 'गद्दारों' ने ही बनाया था. क्या मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी छोड़ देंगे? ओवैसी के ट्वीट पर जब जी मीडिया से उनसे बात की तो उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि संगीत सोम एक राष्ट्रीय पार्टी के विधायक हैं. उनका बयान उनकी पार्टी की विचारधारा को बयां करता है.
ओवैसी ने आगे कहा, 'इसलिए मैंने पूछा है कि अगर ताज महल को गद्दारों ने बनवाया है तो लाल किले को गद्दारों ने बनवाया है पीएम मोदी को उस पर तिरंगा फहराना छोड़ देना चाहिए.' ओवैसी ने कहा कि जिस किसी में समझदारी है वो संगीत सोम के इस बयान से असहमत होगा. ओवैसी ने कहा कि ताज महल सातंवा अजूबा है. बीजेपी को चाहिए कि अब ताज महल आने वाले पर्यटकों को कह दें कि हम आपको यह नहीं दिखाएंगे, यह गद्दारों की निशानी है. ओवैसी ने कहा कि अगर मुगल गद्दार थे तो हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने ओबामा को चाय क्यों पिलाई थी?
"Traitors"also build Red Fort will MODI stop hoisting Tiranga ?Can MODI & YOGI tell domestic & foreign tourist not to visit TAJ MAHAL? https://t.co/3dyDsv7b4e
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 16, 2017
ओवैसी ने सवाल किया क्या संगीत सोम का बयान बीजेपी की जिम्मेदारी नहीं है? ओवैसी ने कहा कि अगर मैं ऐसा बयान दूं तो आप मुझसे ना जाने क्या-क्या सवाल पूछेंगे.
यह भी पढ़ेंः ताजमहल को लेकर बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा -बदला जाएगा इतिहास
ओवैसी ने कहा कि यह बात झूठ है कि जितने ताज महल बनवाया उसने अपने पिता को कैद कर लिया था. उन्होंने कहा कि जिसने ऐसा बयान दिया, लगता है वो अलग दुनिया से है. ओवैसी ने कहा कि ये सरकार सोचती है कि इनकी सोच पत्थर की लकीर है. बीजेपी सिर्फ अपनी बात करती है. ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दों पर बहस में विश्वास ही नहीं रखती. जीएसटी और नोटबंदी में यह सरकार नाकामयाब हो गए.