कठुआ बलात्कार हत्या मामले में राजनीति से जम्मू में तनाव
Advertisement
trendingNow1389783

कठुआ बलात्कार हत्या मामले में राजनीति से जम्मू में तनाव

चर्चित मामले ने राज्य की राजनीति को भी विभाजित कर दिया है. महबूबा मुफ्ती सरकार के कम से कम दो बीजेपी मंत्रियों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

जम्मू बार एसोसिएशन ने कल जम्मू बंद का आह्वान किया है.

श्रीनगर: बकरवाल समुदाय की आठ साल की एक लड़की से बर्बर बलात्कार और हत्या मामले को लेकर जम्मू में तनाव पैदा हो गया. स्थानीय बार एसोसिएशन ने इसे "अल्पसंख्यक डोगरा को निशाना बनाने वाला" बताते हुए बंद का आह्वान किया जबकि राज्य पुलिस ने बुधवार को वकीलों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जिन्होंने उन्हें आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने से रोकने का कथित रूप से प्रयास किया. 

चर्चित मामले ने राज्य की राजनीति को भी विभाजित कर दिया है. महबूबा मुफ्ती सरकार के कम से कम दो बीजेपी मंत्रियों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. बकरवाल मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता दस जनवरी को यहां से 90 किलोमीटर दूर कठुआ के रासना गांव के पास के जंगलों में बने अपने घर से गायब हो गई थी. 

एक सप्ताह बाद उसका शव पास के इलाके से मिला था और मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न का पता चला था. शुरुआती जांच में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा था.बाद में मामला जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया था. दो आरोपपत्र दायर करने वाली अपराध शाखा टीम को उस समय मुश्किल समय का सामना करना पड़ा जब स्थानीय वकीलों ने उन्हें कल अदालत के सामने दस्तावेज पेश करने से रोकने का कथित रूप से प्रयास किया था. आज पुलिस ने वकीलों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वकीलों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिन्होंने प्रदर्शन किया और अपराध शाखा के अधिकारियों को ड्यूटी करने से रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि वकीलों की अब तक पहचान नहीं हुई है. जम्मू बार एसोसिएशन ने कल जम्मू बंद का आह्वान किया है. 

Trending news