पूरे देश में निकाली जाएगी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा, आज शाह राज्य अध्यक्षों को सौंपेंगे कलश
Advertisement
trendingNow1436792

पूरे देश में निकाली जाएगी अटल जी की अस्थि कलश यात्रा, आज शाह राज्य अध्यक्षों को सौंपेंगे कलश

बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद सभी अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का कलश लेकर जाएंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आज से शुरू होने जा रही है. राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी के मुख्यालय पर आज पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, सभी राज्यों के अध्यक्षों को अस्थि का कलश सौंपेंगे. राज्यों के पार्टी अध्यक्षों को अस्थियां सौंपने के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे.

  1. 16 अगस्त को हुआ था अटल बिहारी वाजपेयी का निधन
  2. काफी समय से बीमार चल रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी
  3. दिल्ली के स्मृति स्थल में किया था अंतिम संस्कार

बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद सभी अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का कलश लेकर जाएंगे. इसके बाद पूरे राज्य में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री की इस कलश यात्रा के लिए राजधानियों, जिलो और तालुकों में भी कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 

ये भी पढ़ें: 'अटल जी' को अंतिम विदाई देने के बाद पीएम मोदी ने किया भावुक ट्वीट

ग्वालियर में प्रार्थना सभा का आयोजन
राज्यों के अध्यक्षों के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य भी अस्थियों का कलश लेकर मध्यप्रदेश के शहर ग्वालियर जाएंगे. वाजपेयी की अस्थि कलश के लिए ग्वालियर में एक खास प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.

 

 

उल्लेखनीय है कि सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को 19 अगस्त को हरिद्वार की गंगा नदी में प्रवाहित किया गया था. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के अलावा अमित शाह और योगी आदित्यानथ भी वहां पर मौजूद थे. 

24 अगस्त को गोवा की नदी में प्रवाहित होंगी अस्थियां
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 24 अगस्त को गोवा की मांडवी और जुवारी नदियों में प्रवाहित की जाएंगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मांडवी नदी में अस्थियां प्रवाहित करेंगे वहीं दक्षिण गोवा से भाजपा सांसद नरेंद्र सवाइकर जुवारी नदी में अस्थियां प्रवाहित करेंगे. चिकित्सकीय जांच कराने अमेरिका गए पर्रिकर 23 अगस्त को गोवा लौटने वाले हैं.

तमिलनाडु में छह जगहों पर प्रवाहित की जाएंगी वाजपेयी की अस्थियां
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 26 अगस्त को तमिलनाडु में कावेरी नदी सहित छह जगहों पर प्रवाहित की जाएगी. बीजेपी की प्रदेश इकाई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसई सुंदरराजन ने कहा कि चेन्नई, रामेश्वरम और कन्याकुमारी में समुद्र में वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी. सुंदरराजन ने बताया कि श्रीरंगम में कावेरी नदी के अलावा मदुरै और इरोड़ में क्रमश: वैगई और भवानी नदियों में अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बुधवार को नई दिल्ली से अस्थियां लाएंगी और टी. नगर स्थित पार्टी के कार्यालय ‘कमलालयम’ तक एक जुलूस में इसे ले जाया जाएगा. 

Trending news