Happy New Year : दुनि‍या के इस शहर में सबसे पहले 2019 का स्‍वागत, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1484409

Happy New Year : दुनि‍या के इस शहर में सबसे पहले 2019 का स्‍वागत, देखें VIDEO

देश में न्‍यू ईयर के स्‍वागत की तैयार‍ियां पूरी हो चुकी हैं. न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहला नए साल का स्‍वागत किया गया.

फोटो : एएनआई

ऑकलैंड : 2018 की विदाई और नए साल के आगमन के इंतजार में बैठे लोगों ने सबसे पहले न्‍यूजीलैंड में नए साल का स्‍वागत किया. दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्‍वागत न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड में किया गया. ऑकलैंड में हजारों लोगों ने जश्‍न मनाकर नए साल का स्‍वागत किया. न्‍यूजीलैंड के बाद ऑस्‍ट्रेल‍िया के शहर स‍िडनी में भी नए साल का स्‍वागत किया गया. यहां पर स‍िडनी ओपेरा हाउस की आ‍ति‍शबाजी पूरी दुन‍िया में मशहूर है.

दुन‍िया के अलावा भारत में भी लोग न्‍यू ईयर के स्‍वागत के लि‍ए तैयारी कर रहे हैं. राजधानी दिल्‍ली समेत देश के दूसरे बड़े शहरों में न्‍यू ईयर के स्‍वागत की तैयार‍ियां पूरी हो चुकी हैं. रात 12 बजे नए साल का जश्‍न मनाया जाएगा.

ऑस्‍ट्रेलि‍या के सि‍डनी में रात 12 बजते ही लोगों का उत्‍साह चरम पर पहुंच गया. यहां पर रंगब‍िरंगी आत‍िशबाजी के साथ नए साल का स्‍वागत किया गया.

Trending news