देश में न्यू ईयर के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहला नए साल का स्वागत किया गया.
Trending Photos
ऑकलैंड : 2018 की विदाई और नए साल के आगमन के इंतजार में बैठे लोगों ने सबसे पहले न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत किया. दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में किया गया. ऑकलैंड में हजारों लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया. न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में भी नए साल का स्वागत किया गया. यहां पर सिडनी ओपेरा हाउस की आतिशबाजी पूरी दुनिया में मशहूर है.
2019 Countdown at the Viaduct, Auckland New Zealand. Happy New Year To The Whole Wide World pic.twitter.com/xRsBQXyj5A
— Hassan Rizvi (@Hassan_rizvi99) December 31, 2018
#WATCH Auckland in New Zealand welcomes new year 2019 https://t.co/ZhZwqkXrUs
— ANI (@ANI) December 31, 2018
दुनिया के अलावा भारत में भी लोग न्यू ईयर के स्वागत के लिए तैयारी कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली समेत देश के दूसरे बड़े शहरों में न्यू ईयर के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रात 12 बजे नए साल का जश्न मनाया जाएगा.
New Zealand's Auckland welcomes the new year with fireworks #NewYear2019 pic.twitter.com/acC47C5Edb
— ANI (@ANI) December 31, 2018
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रात 12 बजते ही लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. यहां पर रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया.
#WATCH Australia's Sydney welcomes the new year with spectacular fireworks. pic.twitter.com/SI0gzC33bq
— ANI (@ANI) December 31, 2018