अयोध्‍या विवाद: जब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा गीता और रामायण का अंग्रेजी अनुवाद...
Advertisement
trendingNow1372126

अयोध्‍या विवाद: जब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा गीता और रामायण का अंग्रेजी अनुवाद...

पूरे दस्‍तावेज उपलब्‍ध नहीं होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को इनको तैयार करने का दो हफ्ते का वक्‍त दिया. मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.  

अयोध्‍या विवाद: जब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा गीता और रामायण का अंग्रेजी अनुवाद...

नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को अयोध्‍या विवाद पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने शुरुआत में ही कहा कि वह इस मामले को आस्‍था नहीं बल्कि जमीन विवाद की तरह देखेगा. सबसे पहले तीन सदस्‍यीय बेंच में दस्‍तावेजों पर चर्चा हुई. इस दौरान अन्‍य दस्‍तावेजों के साथ गीता और रामायण की किताबें भी दस्‍तावेजों के रूप में पेश की गईं. इस दौरान कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गीता और रामायण का अंग्रेजी अनुवाद मांगा. पूरे दस्‍तावेज उपलब्‍ध नहीं होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को इनको तैयार करने का दो हफ्ते का वक्‍त दिया. मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी.  

  1. सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई पांच दिसंबर को हुई थी
  2. उसके बाद गुरुवार को अगली सुनवाई हुई
  3. अब अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी

राजनीतिक और भावनात्‍मक दलीलें नहीं सुनी जाएंगी
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली तीन सदस्‍यीय बेंच में पहले दस्‍तावेजों के बारे में चर्चा हुई. बेंच ने कहा कि पहले मुख्‍य पक्षकारों को ही सुना जाएगा. वहीं, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि इस मामले को सिर्फ भूमि विवाद की तरह ही देखा जाए. याचिकाकर्ता ने कहा कि यह 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का मामला है.

इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि ये भावनात्‍मक मुद्दा नहीं बल्कि भूमि विवाद है. मामले की सुनवाई से पहले सभी पक्षों ने कोर्ट में दस्‍तावेज सौंप दिए थे. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि राजनीतिक और भावनात्‍मक दलीलें नहीं सुनी जाएंगी. यूपी सरकार ने कहा है कि हमने 504 दस्‍तावेज जमा किए हैं.

अयोध्‍या विवाद में अगली सुनवाई 14 मार्च को, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राजनीतिक-भावनात्‍मक दलीलें नहीं सुनेंगे

सुलह की संभावना नहीं: इकबाल अंसारी
उधर, मामले की सुनवाई से पहले बाबरी मस्जिद के पैरोकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि अब सुलह की कोई संभावना नहीं है. इस मामले में जल्‍द सुनवाई हो, क्‍येांकि अब राजनीति हो रही है.

मसले का हल होने से आपसी विवाद खत्म होगा- आचार्य सतेंद्र दास
अयोध्या श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास का कहना है कि अयोध्या मसले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में निरंतर होती रहे, जिससे जल्दी से जल्द विवाद का निपटारा हो सके. अयोध्या मसले का हल होने से आपसी विवाद खत्म होगा और देश का विकास होगा. वहीं, महंत कमलनयन दास ने कहा कि मंदिर अयोध्‍या में ही बनेगा.

पिछली सुनवाई
पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने सुन्नी वक्फ बोर्ड तथा अन्य की इस दलील को खारिज किया था कि याचिकाओं पर अगले आम चुनावों के बाद सुनवाई हो. इस पीठ ने पिछले साल पांच दिसंबर को स्पष्ट किया था कि वह आठ फरवरी से इन याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई शुरू करेगी और उसने पक्षों से इस बीच जरूरी संबंधित कानूनी कागजात सौंपने को कहा था.

उस दौरान वरिष्ठ वकीलों कपिल सिब्बल और राजीव धवन ने कहा था कि दीवानी अपीलों को या तो पांच या सात न्यायाधीशों की पीठ को सौंपा जाए या इसे इसकी संवेदनशील प्रकृति तथा देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और राजतंत्र पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 2019 के लिए रखा जाए. शीर्ष अदालत ने भूमि विवाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ 14 दीवानी अपीलों से जुड़े एडवोकेट आन रिकार्ड से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि सभी जरूरी दस्तावेजों को शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री को सौंपा जाए.

इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला
30 सितंबर, 2010 को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपने फैसले में अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित भूमि को तीन हिस्सों में विभक्त करके इसे सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बांटने की व्यवस्था दी थी. इसके बाद हिंदू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दूसरी तरफ सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड ने भी हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. अन्‍य पक्षकारों ने भी अपनी याचिकाएं दायर की थीं. याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था.

किसी भी परिस्थिति में स्थगन नहीं  
पिछली सुनवाइयों में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की तीन सदस्यीय विशेष खंडपीठ ने स्पष्ट किया था कि किसी भी परिस्थिति में स्थगन नहीं दिया जाएगा. विशेष खंडपीठ ने ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों पर सुनवाई शुरू करने के बारे में सहमति जताई थी.

Trending news