तस्वीरों में देखें अयोध्या के दिवाली उत्सव का विहंगम दृश्य, 'पुष्पक विमान' से पहुंचे भगवान राम-सीता
Advertisement

तस्वीरों में देखें अयोध्या के दिवाली उत्सव का विहंगम दृश्य, 'पुष्पक विमान' से पहुंचे भगवान राम-सीता

यूपी के अयोध्या में धूमधाम के साथ दिवाली मनाई गई. यूपी सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में रामचरित मानस में वर्णित कथा के अनुरूप दृश्य को एक बार फिर से दोहराने की कोशिश की गई.

अयोध्या में दिवाली पर विशाल स्तर पर दीपोत्सव आयोजित किया गया. (सभी तस्वीरें यूपी सरकार की आधिकारिक ट्विटर पेज से ली गई है.)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में धूमधाम के साथ दिवाली मनाई गई. यूपी सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में रामचरित मानस में वर्णित कथा के अनुरूप दृश्य को एक बार फिर से दोहराने की कोशिश की गई. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अगवानी की. उनकी आरती उतारी. भगवान राम, सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान रूपी हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पहुंचे. ठीक वैसे ही जब लंका में रावण का वद्ध कर तीनों अयोध्या पहुंचे थे और अयोध्या वासियों ने घी के दीये जलाकर उनका स्वागत किया था. हेलिकॉप्टर के अयोध्या में लैंड करते ही उनपर फूलों की बारिश की गई. सीएम योगी खुद अयोध्या राजघराने के गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाते हुए राम, सीता और लक्ष्मण की आरती उतारकर उनका स्वागत किया.

fallback
अयोध्या में कुछ इस अंदाज में आए भगवान राम और सीता.

ayodhya diwali
हेलिकॉप्टर रूपी पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे भगवान राम, सीता और लक्ष्मण.

करीब 1.5 लाख दीयों से अयोध्या को प्रकाशित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी कार्यक्रम है. रावण के वध के बाद भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण सहित जब अयोध्या लौटे थे तो सरयू नदी के तट से होकर गए थे. इस उपलक्ष्य में अयोध्यावासियों ने सरयू के तट पर दीप जलाए थे. मुख्यमंत्री योगी ने उसी रीति को दोहराया.

fallback
दिवाली पर भगवान राम के आगमन की खुशी में कुछ लोग बंदर-भालू का रूप धारण कर लिया.

सरयू किनारे रामकथा पार्क में राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि ने इन सभी की आरती उतारी. भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामकथा पार्क पहुंचे.

fallback
अयोध्या में दिवाली उत्सव पर हर कोई उमंग में दिखा.

Ayodhya Diwali
भगवान राम, सीता के स्वागत में पूरा अयोध्या तैयार दिखा.

यहां योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और सीता को माला पहनाकर और आरती उतारकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं.

fallback
दिवाली उत्सव के मौके पर पूरा अयोध्या झूम रहा है.

Ayodhya Diwali
अयोध्या में दिवाली उत्सव पर लोग झूमते गाते दिखे.

fallback
रामचरित मानस के दृश्य को लोगों ने साक्षात रूप में दिखा.

Ayodhya Diwali
भगवान राम के स्वागत में बंदर-भालू सभी खुश हैं.

fallback
भगवान राम और सीता का रूप धारण किए हुए कलाकार.

Ayodhya Diwali
भगवान राम और सीता के स्वागत में हर अयोध्यावासी तैयार दिखे.

पूरे अयोध्या में उत्सव का माहौल है. हर कोई रामचरित मानस में लिखित कथा को साक्षात रूप में दर्शन कर रहे हैं.

fallback
अयोध्या के दिपोत्सव कार्यक्रम में झांकी का एक दृश्य.

ayodhya diwali
अयोध्या में सरयू के किनारे का विहंगम दृश्य.

fallback
अयोध्या की दिवाली पर झांकी

Ayodhya Diwali
अयोध्या की दिवाली पर झांकी

इस आयोजन में अयोध्या के अलावा आसपास के जिले के भी लोग भारी संख्या में पहुंचे हैं.

Trending news