ओबामा के दौरे से भारत-अमेरिका के बीच संबंधों का नया अध्याय खुला: पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisement

ओबामा के दौरे से भारत-अमेरिका के बीच संबंधों का नया अध्याय खुला: पीएम नरेंद्र मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रवानगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंध नए स्तर पर पहुंचे और नया अध्याय खुला है।

ओबामा के दौरे से भारत-अमेरिका के बीच संबंधों का नया अध्याय खुला: पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रवानगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंध नए स्तर पर पहुंचे और नया अध्याय खुला है।

भारत की तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद ओबामा के सउदी अरब रवाना होने के तुरंत बाद मोदी ने ट्विट किया कि आपकी यात्रा से भारत-अमेरिका संबंध नए स्तर पर पहुंचे और नया अध्याय खुला। आपकी सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूं। व्हाइट हाउस ने भी यात्रा को यादगार बनाने के लिए मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद दिया।

व्हाइट हाउस ने ट्विट किया कि यात्रा को यादगार बनाने के लिए मोदी को और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद। मोदी ने व्हाइट हाउस के इस ट्विट को फिर से ट्विट किया। अपने ट्विट में प्रधानमंत्री ने कल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बारिश का जिक्र किया और उसके कारण उत्पन्न उस असहज स्थिति का भी जब ओबामा को स्वयं कुछ समय छतरी पकड़नी पड़ी थी। मोदी ने अपने हास्य भाव का परिचय देते हुए ट्विट में लिखा, ‘‘कल बारिश के दिन, जैसा कि आपने (ओबामा) आज खुद कहा कि ‘बड़े बड़े देशों में..ये छोटी छोटी बातें होती रहती हैं।

ओबामा ने आज यहां एक सार्वजनिक संबोधन में शाहरूख खान की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के इस डायलाग को हिन्दी में ही दोहराया था, ‘सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में.. (छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं)।’ एक अन्य ट्विट में मोदी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी गायक मरिया एंडरसन की 1957 की यात्रा के दौरान की गई रिकार्डिग ओबामा को भेंट की। उन्होंने कहा कि रिकार्डिग में मिसेज एंडरसन का एआईआर को दिया साक्षात्कार और गांधी स्मृति पर उनकी ‘लीड काइंडली लाइट’ की रिचाएं भेंट कीं।

Trending news