Chhath Puja 2022: छठ पूजा के बाद वापस आने वालों को रेलवे का तोहफा, 13 स्पेशल ट्रेनें हुई शुरू, जानें टाइम टेबल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1417618

Chhath Puja 2022: छठ पूजा के बाद वापस आने वालों को रेलवे का तोहफा, 13 स्पेशल ट्रेनें हुई शुरू, जानें टाइम टेबल

बिहार में इस समय सभी लोग छठ पर्व मना रहे है. लेकिन महापर्व खत्म होने के बाद एक बार फिर से वापसी के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खाले जायेंगे. इसका इंतजाम 31 अक्टूबर सोमवार से ही होगा.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में इस समय सभी लोग छठ पर्व मना रहे है. लेकिन महापर्व खत्म होने के बाद एक बार फिर से वापसी के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खाले जायेंगे. इसका इंतजाम 31 अक्टूबर सोमवार से ही होगा. इसके लिए पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोल जाएंगे. 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि  31 अक्टूब पहले से जितने अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउंटर हैं, सभी काउंटरों पर कर्मियों की तैनाती की जाएगी.  यात्रियों को टिकट लेने में कोई भी समस्या न हो, इसके लिए अतिरिक्त काउंटर खोलें जाएंगे. पटना जंक्शन पर इस समय 13 अनारक्षित काउंटर है. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गए हैं. पटना जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की सघन जांच होगी.  वहीं, यात्रियों की संख्या को देखते हुए 13 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिसका  टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है: 

01 नवंबर को चलने वाली ट्रेनें

09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल पाटलिपुत्र से 17:00 बजे चलेगी.

02249 पटना-नयी दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से 09:00 बजे चलेगी.

04065 पटना-दिल्ली स्पेशल पटना से 16:50 बजे चलेगी.

09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 23:45 बजे चलेगी.

01664 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल दानापुर से 12:45 बजे चलेगी.

09818 दानापुर-कोटा स्पेशल दानापुर से 21:30 बजे चलेगी.

03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दानापुर से 22:45 बजे चलेगी.

01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 19:55 बजे चलेगी.

 

Trending news