इसकी जड़ें भारतीय जनसंघ(BJS) से जुड़ी हैं. जनसंघ की स्थापना अक्टूबर, 1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी.
Trending Photos
20 से अधिक राज्यों में सत्ता और 77 प्रतिशत आबादी पर दबदबा बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी(BJP) के बारे में कहा जाता है कि वह इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. 6 अप्रैल को भले ही बीजेपी अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही हो लेकिन इसका इतिहास उससे भी काफी पुराना है. इसकी जड़ें भारतीय जनसंघ(BJS) से जुड़ी हैं. जनसंघ की स्थापना अक्टूबर, 1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी. वह 1947 में आजाद भारत की पहली कैबिनेट के सदस्य थे. देश के पहले आम चुनावों(1951-52) में जनसंघ को तीन सीटें मिलीं और इसको देश की चार राष्ट्रीय पार्टियों की सूची में जगह मिली.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
जनसंघ ने कश्मीर और कच्छ के एकीकरण की मांग करते हुए जमींदारी और जागीरदारी व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद की. कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट लेने की मांग के खिलाफ डॉ मुखर्जी ने आंदोलन चलाया. उनको पकड़ लिया गया और 45 दिन जेल में रहने के दौरान ही 23 जून, 1953 को उनका निधन हो गया. उस दौरान जनसंघ ने नारा दिया, 'नहीं चलेंगे एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान.'
अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार MP बने
1957 में दूसरे लोकसभा चुनावों में जनसंघ को चार सीटें मिलीं. उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार संसद सदस्य बने. उनकी मदद के लिए लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली आए. 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया तो आरएसएस/जनसंघ ने सरकार के अनुरोध पर सिविक और पुलिस ड्यूटी का रोल भी निभाया. पंडित नेहरू ने 1963 में रिपब्लिक डे परेड में आरएसएस को मार्च के लिए आमंत्रित किया.
38वें स्थापना दिवस पर BJP दिखाएगी ताकत, 2019 लोकसभा चुनाव का करेगी शंखनाद
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु
1962 के तीसरे लोकसभा चुनावों में जनसंघ को 14 सीटें मिलीं. 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने सिविलियन ड्यूटी के रूप में सहायता दी. चौथे लोकसभा चुनाव(1967) में जनसंघ को 35 सीटें मिलीं. 1968 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. 1969 में अटल बिहारी वाजपेयी बीजेपी के अध्यक्ष बने. अप्रैल, 1970 में लालकृष्ण आडवाणी राज्यसभा के लिए चुने गए. अप्रैल, 1971 में भारतीय जनसंघ ने 'गरीबी के खिलाफ जंग' का चुनावी नारा दिया. उस साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 22 सीटें मिलीं. 1973 में लालकृष्ण आडवाणी जनसंघ के अध्यक्ष बने.
जनता पार्टी
1975 में जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का नारा देते हुए जनसंघ के साथ हाथ मिलाया. उस दौरान उन्होंने कहा कि यदि जनसंघ सांप्रदायिक है तो मैं भी सांप्रदायिक हूं. इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगा दी. इसी पृष्ठभूमि में 1977 के चुनाव हुए. इस दौरान जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जनता पार्टी का गठन हुआ. इसके गठन के लिए जनसंघ, बीएलडी, कांग्रेस(ओ), समाजवादी और सीएफडी का इसमें विलय हो गया. नतीजतन 1977 में जनता पार्टी ने 295 सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. जनता पार्टी की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री और एलके आडवाणी सूचना एवं प्रसारण मंत्री बने. जनता पार्टी का प्रयोग हालांकि 30 महीनों के भीतर आंतरिक विरोधों के कारण टूट गया. लिहाजा जनसंघ के धड़े ने छह अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का गठन किया और इस तरह बीजेपी का जनसंघ से उदय हुआ.