BJP करने जा रही अनोखा 'प्रयोग', आपके शहर में अब किराए पर घर लेकर रहेंगे ये दिग्गज नेता
Advertisement
trendingNow11030302

BJP करने जा रही अनोखा 'प्रयोग', आपके शहर में अब किराए पर घर लेकर रहेंगे ये दिग्गज नेता

बैठक में बीजेपी ने प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों (बीजेपी की संगठनात्मक संरचना के लिहाज से)- गोरखपुर, कानपुर, काशी, अवध, बृज व पश्चिम के प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को क्षेत्रवार जिम्मेदारी मिली है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है. इसकी बुनियाद पर 2024 की नींव रखने की तैयारी भी है, इसीलिए चुनाव में जीत हासिल करने की हर रणनीति को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है इसी क्रम में पार्टी नेतृत्व ने सभी चुनाव प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र में अस्थायी निवास बना लें. सभी सह प्रभारियों को भी अस्थायी निवास बनाने का निर्देश है.

  1. यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का प्लान
  2. जिलों में किराए का घर लेकर रहेंगे प्रभारी
  3. सभी जिलों के प्रभारियों को मिली जिम्मेदारी

प्रभारियों ने घर ढूंढना भी किया शुरू 

बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों को निर्देश में कहा है कि वे अपने-अपने  प्रभार वाले क्षेत्रों में अस्थायी घर/फ्लैट किराए पर लेकर अगले 4 महीना वहीं रहें. माना जा रहा है कि चुनाव प्रभार से सम्बंधित ये सभी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी संसद के शीतकालीन सत्र के बाद और चुनाव खत्म होने तक अस्थाई निवास में ही रहेंगे. पार्टी की सोच है कि ये अगर अस्थायी तौर पर अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार बने रहेंगे तो उससे कार्यकर्ताओं से हमेशा सम्पर्क में रहेंगे. साथ ही पार्टी की जो रणनीति उस क्षेत्र के लिए बनेगी, उसको भी जल्दी से जल्दी धरातल पर उतार सकेंगे. पार्टी के निर्देश के बाद इन नेताओं ने घर ढूंढना शूरू भी कर दिया है. कुछ ने तो घर फाइनल भी कर लिया है. 

क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त

यूपी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाने के साथ ही 7 सह प्रभारियों की भी नियुक्ति की थी. आज हुई बैठक में बीजेपी ने प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों (बीजेपी की संगठनात्मक संरचना के लिहाज से)- गोरखपुर, कानपुर, काशी, अवध, बृज व पश्चिम के प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. बीजेपी ने तीन कद्दावर नेताओं को दो-दो क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है. ये प्रभारी क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों की बैठकें लेंगे.

1. गोरखपुर और कानपुर- जेपी नड्डा
2. काशी और अवध- राजनाथ सिंह 
3. बृज और पश्चिम- अमित शाह 
  
कौन नेता किस जिले में रहेगा?

वहीं बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी है. इनमें-
1. धर्मेंद्र प्रधान (चुनाव प्रभारी)- लखनऊ
2. अनुराग ठाकुर- लखनऊ
3. अर्जुन राम मेघवाल- आगरा
4. अन्नपूर्णा देवी- कानपुर 
5. सरोज पांडेय- वाराणसी
6. कैप्टन अभिमन्यु- मेरठ
7. विवेक ठाकुर-  गोरखपुर
8. शोभा करांदलाजे- लखनऊ 

ये सभी नेता अपने-अपने प्रभार वाले जिले में ही घर लेकर रहेंगे और चुनावी प्रबंधन का कार्य देखेंगे. ये भी जानना जरूरी है कि बतौर पार्टी महासचिव मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने 2014 में वाराणसी में अस्थायी घर से ही अपनी चुनावी गतिविधियों को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़े; VIDEO: सन 1962 के युद्ध के जांबाज को राजनाथ सिंह ने जब अनोखे अंदाज में दिया सम्‍मान

बैठक में हुई ये चर्चा

आज दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा हुई. झांसी में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर भी चर्चा की गई. विजय संकल्प यात्रा का रूट तय कर दिया है. साथ ही बीजेपी ने चुनाव घोषणा पात्र की कमेटी भी बना दी है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news