राज्यसभा में पहली बार बोले अमित शाह, विरासत में मिले गड्ढे | 10 खास बातें
Advertisement
trendingNow1371274

राज्यसभा में पहली बार बोले अमित शाह, विरासत में मिले गड्ढे | 10 खास बातें

अपने पहले संबोधन के दौरान अमित शाह ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें विरासत में सड़कों पर गड्ढे मिले थे, जिन्हें भरने में वक्त लग रहा है. 

यह पहला मौका है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा को संबोधित किया हो.

नई दिल्ली: सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार राज्यसभा में स्पीच दी. अपने पहले संबोधन के दौरान अमित शाह ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें विरासत में सड़कों पर गड्ढे मिले थे, जिन्हें भरने में वक्त लग रहा है. 2013 में जो स्थिति थी हमें उसे याद रखना पड़ेगा. पहले के मुकाबले लोगों की विचारधारा में बदलाव आया है. 

शाह के संबोधन की खास बातें

-नोटबंदी के कारण काले धन पर बहुत बड़ा प्रहार हुआ है. नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने 3 लाख से ज्यादा शेल कंपनियों को बंद करने का काम किया है.

-मोदी सरकार ने हर फसल के लिए उसकी लागत से डेढ़ गुना ज्यादा मूल्य देने का फैसला लिया है. ये सरकार ऐसी है जो लोगों के लिए अच्छे हों ऐसे फैसले लेती है, ऐसे फैसले नहीं जो लोगों को अच्छे लगें.

-मोदी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले 60 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे, लेकिन वर्तमान में यह आंकड़ा काफी ऊपर पहुंच गया है. एनडीए की सरकार सत्ता में आने के बाद 31 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं. लोगों में बैंकों के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता आई है. 

-बीजेपी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि शास्त्री जी के बाद, नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का साहस किया है. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जिस तरह मोजी शासन में सर्जिकल स्ट्राइक की गई उससे भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है. 

-सरहद पर रहने वाले जवानों के लिए भी बीजेपी सरकार कई ठोस कदम उठाए हैं. सुरक्षा बलों को आंतरिक सुरक्षा के लिए modernise करना सरकार की प्राथमिकता है.

-कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी के बाद 55 सालों तक एक परिवार ने सत्ता पर राज किया. 55 साल तक सत्ता में रहने वाले लोग आज बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं, कोई भी काम एक दिन में नहीं होता है. काम को जमीनी स्तर पर लाने और दिखाने के लिए वक्त चाहिए होता है. 

-स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि घर में शौचालय न होना बड़ी त्रासदी है. लुटियंस में रहने वालों को इस दर्द का अहसास नहीं होगा, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इसे समझा और ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनवाने का काम किया.

-साढ़े तीन साल हो गए लेकिन हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते. परन्तु जिन लोगों ने 55 साल तक सत्ता पर राज किया उन पर हमेशा ही इस तरह के आरोप लगते रहे हैं.

-115 पिछड़े जिलों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार विशेष कार्य योजना लेकर आई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्‍ट्रीयकरण कर सराहनीय काम किया. देश में बैंकों के राष्‍ट्रीयकरण के बाद भी गरीब बैंक तक नहीं पहुंच पाए.

-GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया, गब्बर सिंह एक डकैत था...कानून से बना हुआ टैक्स डैकत है क्या? और इस से मिला पैसा वन रैंक, वन पेंशन जैसी योजनाओं में जाता है, किसी गरीब के घर में चूल्हा जलाने के लिए जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news