हमारी परियोजनाओं का फिर से उद्घाटन कर रही है बीजेपी : राहुल
Advertisement
trendingNow1344800

हमारी परियोजनाओं का फिर से उद्घाटन कर रही है बीजेपी : राहुल

राहुल ने कहा, 'मुझे जानकर खुशी है कि भाजपा के मित्र हमारे द्वारा शुरू की गई इन परियोजनाओं का पुन: उद्घाटन कर रहे हैं...लेकिन मुझे ये खुशी है कि हमने अमेठी के लोगों के लिए ये कार्य शुरू किए.' 

 राहुल ने कहा, 'मुझे जानकर खुशी है कि भाजपा के मित्र हमारे द्वारा शुरू की गई इन परियोजनाओं का पुन: उद्घाटन कर रहे हैं' (FILE)

अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व की संप्रग सरकार द्वारा अमेठी में किए गए कामों का पुन: उद्घाटन कर बीजेपी उनका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. राहुल ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन तिलोई में कहा, 'मुझे जानकर खुशी है कि भाजपा के मित्र हमारे द्वारा शुरू की गई इन परियोजनाओं का पुन: उद्घाटन कर रहे हैं...लेकिन मुझे ये खुशी है कि हमने अमेठी के लोगों के लिए ये कार्य शुरू किए.' 

  1. अमेठी के दौरे पर हैं राहुल. 
  2. राहुल ने अपने द्वारा किए गए काम गिनाए.
  3. शाह,ईरानी और योगी का अमेठी जाने का कार्यक्रम.
  4.  

राहुल ने गिनाए अपने काम
कांग्रेस सांसद ने अपने द्वारा किए गए कार्य गिनाते हुए कहा कि 90 करोड़ रुपए की लागत से एक अस्पताल बना. उन्होंने एफएम रेडियो, सैनिक स्कूल, राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय (फुर्सतगंज), होटल प्रबंधन संस्थान, जायस में केन्द्रीय विद्यालय, अमेठी-ऊंचाहार नई रेल लाइन, रायबरेली-अमेठी रेल लाइन दोहरीकरण, रेलवे स्टेशन पर कांप्लेक्स, लखनऊ—सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 को चार लेन बनाना, राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास और अमेठी से होकर छह राष्ट्रीय राजमार्ग का उल्लेख किया. राहुल ने कहा कि ये कार्य हमने किये.

शाह,ईरानी और योगी का अमेठी जाने का कार्यक्रम
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 10 अक्तूबर को अमेठी आने का कार्यक्रम है. इस दौरान अमेठी के लिए कई नई परियोजनाओं का ऐलान होने की उम्मीद है. कांग्रेस उपाध्यक्ष कल मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने दौरे के पहले दिन जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल लगायी थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news