सेक्टर 49 के बरोला गांव में दो सगी बहनों का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या या हत्या?
Trending Photos
नई दिल्लीः नोएडा सेक्टर-49 में दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिले. यह घटना सेक्टर 49 के बरोला गांव की है. यहां एक घर के पास दो सगी बहनों का शव पेड़ पर मिला ये दोनों ही लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं. घरवालों के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे जब वो उठे तो देखा घर का दरवाजा बाहर से बंद है और दोनों बहनें गायब हैं.किसी तरह घर का दरवाजा खुलवाकर बाहर गए तो देखा कि दोनों बहनों के शव पेड़ पर रखें हैं. घरवालों का कहना है कि दोनों बेटियों की हत्या हुई है. लड़कियों की मां ने 5 लोगों का नाम भी बताया जिनपर हत्या का शक जताया है.
मामला सोमवार देर रात का है. मृतक लड़कियों की उम्र 18 साल और 13 साल की बताई जा रही है. परिवार को पेड़ पर शव लटके होने की सूचना पड़ोसी ने दी. क्योंकि परिवार के घर का दरवाजा बाहर से बंद था. पुलिस ने दोनों की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या दोनों लड़कियों को गला घोंट के हत्या करने के बाद लटकाया गया है या दोनों ने खुदकुशी की है. दोनों बहनों के शव की फोरेंसिक जांच हो रही है.
Bodies of two minor girls found hanging from a tree in Noida's Sector-49 pic.twitter.com/NeGxkzU5DE
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2017
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मृतक लड़कियों की मां ने कहना है कि उनके जेठ का लड़का जिसका नाम रवि है, उसने कुछ दिन पहले मुंबई से एक लड़की को भगाकर लाया था और बाद में मृतक लड़कियों के घर पर भी रहा. मृतक लड़कियों की मां ने बताया कि इस बात का रवि के घरवाले विरोध कर रहे थे. रवि के घरवालों को लगा कि मृतक लड़कियों का परिवार भी उनका साथ दे रहा है. इसलिए उनकी बेटियों की हत्या कर दी. दूसरी तरफ मृतक की मां का ये भी कहना है कि रवि के घरवालों को ये भी शक था कि रवि का उनकी बेटी से रिलेशन है वो इसका भी विरोध कर रहे थे.