मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में जांच अधिकारी रहे कुमार को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार किया. उन पर कारोबारी सतीश साना के बयान दर्ज करने में धोखाधड़ी के आरोप हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार ने जांच एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वतखोरी के आरोपों के संबंध में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन ने मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन अैर न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ के समक्ष यह मामला पेश किया.
क्या है पूरा मामला
अदालत ने कुमार की याचिका को सुनवाई के लिए मंगलवार को दोपहर के भोजन के बाद उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया. मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में जांच अधिकारी रहे कुमार को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार किया. उन पर कारोबारी सतीश साना के बयान दर्ज करने में धोखाधड़ी के आरोप हैं. साना ने आरोप लगाया था कि उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए रिश्वत दी थी.
यह भी पढ़ें : CBI में No.1 और No.2 की लड़ाई के बीच कौन हैं खेल के खिलाड़ी?
क्या है अधिकारियों का पक्ष
अधिकारियों के अनुसार साना ने मामले में राहत पाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी.
यह भी पढ़ें : CBI No.2 राकेश अस्थाना ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद करने की अर्जी दी
उन्होंने दावा किया, ऐसा आरोप है कि साना का बयान कथित तौर पर 26 सितंबर 2018 को अस्थाना के नेतृत्व वाली जांच टीम द्वारा दर्ज किया गया. लेकिन सीबीआई की जांच में सामने आया कि उस दिन साना हैदराबाद में थे.