कांग्रेस अध्‍यक्ष का चुनाव हुआ या ताजपोशी? पीएम मोदी के इन सवालों से कांग्रेस हुई चित
Advertisement

कांग्रेस अध्‍यक्ष का चुनाव हुआ या ताजपोशी? पीएम मोदी के इन सवालों से कांग्रेस हुई चित

पीएम मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया था. 

लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष जमकर हंगामा करता रहा, लेकिन वे रूके नहीं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान हंगामा कर रहे विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पीएम होते तो कश्‍मीर का वो हिस्‍सा (पाक अधिकृत कश्‍मीर) भारत के साथ होता. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष जमकर हंगामा करता रहा, लेकिन पीएम रूके नहीं. दरअसल, पीएम मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया था. TDP के सांसद वेल में आकर हंगामा करने लगे थे. हालांकि पीएम मोदी ने इसी शोर-शराबे के बीच ही अपना भाषण शुरू कर दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कही गईं मुख्‍य बातें...

  • कांग्रेस और नेहरू जी ने लोकतंत्र नहीं दिया.
  • कांग्रेस अहंकार और नासमझी से भरी हुई हैं.
  • औरंगजेब और शाहजहां की बात करने वाले आज लोकतंत्र की बात करते हैं.
  • हमें लोकतंत्र का पाठ मत पढ़ाइए.
  • जी बहुत चाहता है सच बोलें, क्‍या करें हौंसला नहीं होता. (पीएम मोदी ने डॉ. बशीर बद्र के एक शेर की लाइन पढ़ी)
  • एक परिवार की भक्ति से खड़गे जी की जगह बची रहेगी.
  • राजीव गांधी ने दलित सीएम का अपमान किया था.
  • आप लोकतंत्र की बात करते हैं, आपने अपने पीएम का फैसला फाड़ दिया था.
  • पटेल देश को पीएम होते तो कश्‍मीर का हिस्‍सा साथ होता.
  • दिसंबर में कांग्रेस के अध्‍यक्ष का चुनाव हुआ या ताजपोशी?
  • हमारी आवाज दबाने की कोशिश नाकाम होगी, सुनने की हिम्‍मत चाहिए.
  • कांग्रेस को यह सत्‍य स्‍वीकार करना होगा कि हमारी सरकार ने बड़े फैसले लिए.
  • हम उन चीजों को हाथ लगाते हैं, जिन्‍हें पूरा कर सकें.
  • कांग्रेस जिम्‍मेदारी से काम करती तो आज देश बहुत आगे होता.
  • कांग्रेस के कारण देश आगे नहीं बढ़ा.
  • हम काम करते हैं, तब भी आपको दर्द होता है.
  • बीदर रेल लाइन पर कांग्रेस राज में कोई काम नहीं हुआ.

Trending news