नक्सली समस्या के पूर्ण उन्मूलन के लिए जारी रहेगा अभियान: सरकार
Advertisement

नक्सली समस्या के पूर्ण उन्मूलन के लिए जारी रहेगा अभियान: सरकार

सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 14 जवानों के शहीद होने की घटना के दो दिन बाद बुधवार को कहा कि वह माओवादी उग्रवाद से पूरी दृढ़ता से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक कि इस समस्या का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हो जाए।

नक्सली समस्या के पूर्ण उन्मूलन के लिए जारी रहेगा अभियान: सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 14 जवानों के शहीद होने की घटना के दो दिन बाद बुधवार को कहा कि वह माओवादी उग्रवाद से पूरी दृढ़ता से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक कि इस समस्या का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हो जाए।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गत सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले की घटना पर संसद के दोनों सदनों में अपनी ओर से दिये बयान में कहा कि माओवादी उग्रवाद से निपटने के लिए सरकार सुरक्षा संबंधी उपाय, विकास से संबंधित उपाय और आदिवासी एवं अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के उपाय समेत बहुआयामी रणनीति अपना रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीति के परिणामस्वरूप माओवादियों के हौसले कमजोर हुए हैं। उनके कैडर द्वारा आत्मसमर्पण करने की संख्या में इस वर्ष काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि साल 2011 से माओवादी हिंसा की घटनाओं में निरंतर गिरावट आ रही है जो इस वर्ष भी जारी है। हमारा दृढ़निश्चय है कि हम अपने सुरक्षा बलों को सभी संभव साधन मुहैया कराएंगे और तब तक इस अभियान को जारी रखेंगे, जब तक कि इस समस्या का पूरी तरह से उन्मूलन नहीं हो जाए।

कल छत्तीसगढ़ का दौरा करके और स्थिति की समीक्षा करके लौटे सिंह ने कहा कि माओवादी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों में राज्य पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा लगातार इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि राज्य सरकारें जब भी शांति व्यवस्था कायम करने के लिए, उग्रवाद के संकट व प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की मांग करती हैं तो सामान्यत: एनआईए विचार करके बल उपलब्ध कराता है। हम राज्य सरकारों की क्षमता में वृद्धि के लिए भी सभी संभव उपाय कर रहे हैं।

सुकमा में नक्सलरोधी अभियान का ब्योरा देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि भाकपा (माओवादी) के दस्तों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर सीआरपीएफ ने 16 नवंबर, 2014 से एक वृहद अभियान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चिंता गुफा क्षेत्र में कई चरणों में चलाया। उन्होंने कहा कि अभियान में सीआरपीएफ के 2253 एवं राज्य पुलिस के 224 समेत कुल 2477 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। अभियान के पहले और दूसरे चरण में 17 नवंबर तथा 21 नवंबर को कई बार सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

Trending news