गुरुग्राम प्रद्युम्न हत्याकांड: सीबीआई ने अपने हाथ में ली जांच, फिर से दर्ज की FIR
Advertisement
trendingNow1342831

गुरुग्राम प्रद्युम्न हत्याकांड: सीबीआई ने अपने हाथ में ली जांच, फिर से दर्ज की FIR

दूसरी कक्षा का छात्र प्रद्युम्न आठ सितम्बर को स्कूल परिसर में मृत पाया गया था. इस मामले में उसी दिन स्कूल के एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था.

गुरुग्राम प्रद्युम्न हत्याकांड: सीबीआई ने अपने हाथ में ली जांच, फिर से दर्ज की FIR

नई दिल्लीः  सीबीआई ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच शुक्रवार (22 सितंबर) को अपने हाथ में ले ली. इससे कुछ ही घंटे पहले प्रद्युम्न के पिता ने धमकी दी थी कि एजेंसी ने यदि कल (शनिवार, 23 सितंबर) तक जांच शुरू नहीं की तो वह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि एजेंसी ने केंद्र सरकार से शुक्रवार (22 सितंबर) को एक अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली. प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरुग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की.

उन्होंने कहा, ‘सीबीआई ने उपरोक्त मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है जो गु्रुग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, हथियार कानून की धारा 25, पोक्सो कानून की धारा 12 और किशोर न्याय कानून की धारा 75 जिसे भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के साथ पढ़ा जाए, के तहत दर्ज किया गया था.’ 

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने देर शाम गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के कार्यालय का दौरा भी किया. दूसरी कक्षा का छात्र प्रद्युम्न आठ सितम्बर को स्कूल परिसर में मृत पाया गया था. इस मामले में उसी दिन स्कूल के एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था.

इस बीच, प्रद्युम्न के पिता बरुण ठाकुर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने देश के शीर्ष नेताओं से अपील की है कि इस ‘संवेदनशील मामले’ की सीबीआई जांच तेजी से कराई जाए. ठाकुर के वकील ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार की सिफारिश के बाद भी सीबीआई जांच अब तक शुरू नहीं की गई है. उन्होंने कहा, ‘यदि सीबीआई की ओर से कल तक औपचारिक जांच शुरू नहीं की जाती है तो बरुण ठाकुर सोमवार (25 सितंबर) को उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news