पंजाब : भारत बंद के कारण, आज होने वाली CBSE की 10वीं, 12वीं की परीक्षा स्थगित
Advertisement
trendingNow1386009

पंजाब : भारत बंद के कारण, आज होने वाली CBSE की 10वीं, 12वीं की परीक्षा स्थगित

भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर सीबीएसई ने राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

पंजाब सरकार ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर राज्य सरकार ने बोर्ड से 2 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की थी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : 2 अप्रैल को दलित संगठनों की ओर से भारत बंद आह्वान के मद्देनजर पंजाब में सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. बोर्ड ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और देश के अन्य हिस्सों में परीक्षाएं शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी. बोर्ड ने साफ किया है कि जल्द ही नई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 

  1. सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST एक्ट में किया था बदलाव
  2. कोर्ट के फैसले का दलित संगठनों ने किया विरोध
  3. विरोध के कारण पंजाब में स्कूल रहेंगे बंद

पंजाब में स्कूल रहेंगे बंद
पंजाब सरकार की ओर से भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किय़ा गया है. राज्य सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सोमवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस को भी सस्पेंड किया जाए. 

पंजाब सरकार ने की थी परीक्षा स्थगित करने की अपील
सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि पंजाब सरकार की ओर से कहा गया था कि भारत बंद के मद्देनजर 2 अप्रैल को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है, इसलिए परीक्षाओं को स्थगित किया जाना चाहिए. बोर्ड ने कहा कि पंजाब सरकार की अपील के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

fallback
सीबीएसई का पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षाएं कराई जा रही हैं. (फोटो साभार/CBSE.in)

सीबीएसई का लिखा पत्र
इस मामले पर पंजाब सरकार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एससी-एसटी ऐक्ट में संशोधन के खिलाफ कई दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सरकार ने कहा कि भारत बंद के मद्देनजर प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news