CBSE पेपर लीक: दिल्‍ली पुलिस की हिरासत में कोचिंग सेंटर का मालिक, हो रही है पूछताछ
Advertisement
trendingNow1384623

CBSE पेपर लीक: दिल्‍ली पुलिस की हिरासत में कोचिंग सेंटर का मालिक, हो रही है पूछताछ

सीबीएसई ने घोषणा की है कि 10वीं कक्षा की गणित और 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी.

सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जुटी है... (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सीबीएसई पेपर लीक के मामले में दिल्ली पुलिस राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के मालिक विक्की से पूछताछ कर रही है, जिसकी शिकायत सीबीएसई ने फैक्स के जरिए की थी. पुलिस के मुताबिक, 'सीबीएसई ने शिकायत में हमें कुछ नंबर दिए थे. उनके आधार पर हम कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. ये पता लगा रहे हैं कि इस पेपर लीक का सोर्स क्या है. जिन स्टूडेंट्स के पास व्हाट्सऐप पर ये पेपर आया था, उनसे पूछताछ की जा रही है, कुछ कोचिंग सेंटर के टीचर्स से भी पूछताछ हो रही है.' पुलिस के अनुसार, 'अभी करीब 10 छात्रों से जानने की कोशिश की जा रही है. ओल्ड राजिंदर नगर विद्या कोचिंग सेंटर के मालिक विक्की से पूछताछ चल रही है. कोचिंग सेंटर के मालिक विक्की को हिरासत में लिया गया है. वह कोचिंग में मैथ्स और इकोनॉमिक्स का टीचर है. विक्की दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1996 में पासआउट है.'

  1. अपराध शाखा ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया
  2. 10वीं कक्षा की गणित और 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा होगी
  3. मामले की तेजी से जांच में जुटी पुलिस

सीबीएसई ने बीते 23 मार्च को दिल्ली पुलिस को फैक्स के जरिए एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पेपर लीक के पीछे राजेंद्र नगर में रहने वाले एक व्यक्ति का हाथ बताया था. शिकायत के मुताबिक यह व्यक्ति एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है.  

इससे पहले सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्‍पेशल टीम ने 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में 10 से अधिक ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा दो मामले दर्ज करके 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर तथा 10वीं कक्षा का गणित का पर्चा कथित रूप से लीक होने के मामले की जांच तेजी से कर रही है. वहीं दूसरी ओर सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.एक अधिकारी ने बुधवार (28 मार्च) को यह जानकारी दी. पेपर लीक की खबरों के बीच सीबीएसई ने घोषणा की है कि 10वीं कक्षा की गणित और 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी.

अर्थशास्त्र का पेपर लीक
सोमवार (26 मार्च) को सोशल मीडिया पर अर्थशास्त्र के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था, जिसके बाद 12वीं के सीबीएसई के छात्रों के बीच हड़कंप मच गया था. छात्रों का तनाव सीबीएसई के इस दावे पर भी दूर नहीं हुआ कि उसकी ओर से कोई चूक नहीं हुई है.

CBSE पेपर लीक मामला: पीएम मोदी ने प्रकाश जावड़ेकर से की बात, जताई नाराजगी

पेपर लीक मामले में 2 मामले दर्ज
इस बीच, अपराध शाखा के विशेष आयुक्त आर पी उपाध्याय और अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बुधवार (28 मार्च) शाम आगे की जांच पर चर्चा की. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक की शिकायत पर उन्होंने दो मामले दर्ज किए हैं. पहला मामला अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के संबंध में मंगलवार (27 मार्च) दर्ज किया था, वहीं 10वीं का पेपर लीक होने का मामला बुधवार (28 मार्च) को दर्ज किया गया.

ये मामले धोखाधड़ी (420), आपराधिक षडयंत्र (120बी) और आपराधिक विश्वासघात (406) के आरोप में दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसमें दो पुलिस उपायुक्त, चार सहायक पुलिस आयुक्त और पांच निरीक्षक शामिल हैं. यह दल संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) की निगरानी में काम करेगा.

जांच के लिए एसआईटी का गठन
सीबीएसई द्वारा अपराध शाखा में दो मामले दर्ज करने के बाद एसआईटी का गठन हुआ है. पहला मामला मंगलवार (27 मार्च) शाम दर्ज हुआ था, जिसमें सीबीएसई की 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय के प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला था, तथा बुधवार (28 मार्च) को दर्ज दूसरे मामले में 10वीं के गणित विषय के प्रश्न-पत्र लीक का मामला था. 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को, जबकि 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी.

सीबीएसई पेपर लीक: बोर्ड ने पुन: परीक्षा का ऐलान किया
पेपर लीक की खबरों के बीच सीबीएसई ने बुधवार (28 मार्च) को घोषणा की है कि 10वीं कक्षा की गणित और12 वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) ने परीक्षा फिर से लिए जाने के बारे में सर्कुलर जारी कर कहा कि इस बारे में तारीखों और अन्य जानकारी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें कहा गया, ‘‘जैसा कि खबरों में आया है, कुछ परीक्षाओं के आयोजन में कुछ घटनाओं का बोर्ड ने संज्ञान लिया है. बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए और छात्रों के हित में बोर्ड ने उक्त विषयों की दोबारा परीक्षा लेने का फैसला किया है.’’

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news