छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित सुकमा जिले में नक्सवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवान शहीद हो गए हैं.
Trending Photos
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवान शहीद हो गए हैं. दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है. इस घटना में सीआपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए हैं. इस हादसे में घायल दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Nine people have died in the attack, the injured are being brought to Jagdalpur or Raipur. It is really unfortunate that we lost these brave men: DM Awasthi, Special DG Naxal Operations on Sukma attack. pic.twitter.com/vKmlA3VtOa
— ANI (@ANI) 13 मार्च 2018
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सीआरपीएफ की 212 वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर रवाना हुए थे. जब वह किस्टाराम थाना क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया. इससे बल के 9 जवान शहीद हो गए. इस घटना में दो जवानों के घायल होने की जानकारी है.
My heartfelt condolences to the families of those personnel who lost their lives in Sukma blast. I pray for the speedy recovery of the injured jawans. I spoke to DG CRPF regarding the Sukma incident and asked him to leave for Chhattisgarh, tweets HM Rajnath Singh. (File Pic) pic.twitter.com/43BxXvofth
— ANI (@ANI) March 13, 2018
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है. शवों और घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि घटना जंगल के भीतर दुर्गम इलाके में हुई है. घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.