इंटरनेट सेंसेशन बना CM Yogi Adityanath का 'गुल्लू', सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
Advertisement
trendingNow1950299

इंटरनेट सेंसेशन बना CM Yogi Adityanath का 'गुल्लू', सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गाय को दुलारते हुए तो कई बार फोटो आते रहते हैं आज उनके फोटो काले लैब्राडोर 'गुल्लू' के साथ वायरल हो रहे हैं. सीएम योगी का लैब्राडोर 'गुल्लू' इंटरनेट सेंसेशन बन गया.

 

गोरखनाथ मंदिर में लैब्राडोर 'गुल्लू' को दुलारते सीएम योगी.

गोरखपुर: सोशल मीडिया (Social Media) पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तस्वीरें वायरल होने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया पालतू कुत्ता 'गुल्लू' इंटरनेट सेंसेशन बन गया. मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और जब वह बाहर आए तो काला लैब्राडोर पिल्ला गुल्लू उनकी तरफ दौड़ पड़ा. मुख्यमंत्री ने पिल्ला को प्यार किया और उसे बिस्कुट खिलाया, मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने जमकर तस्वीरें क्लिक कीं. 

कालू को मंदिर में लाने के 3 महीने बाद ही CM बने योगी

मंदिर परिसर के सूत्रों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जब भी मंदिर आते हैं तो गुल्लू हमेशा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए दौड़ पड़ता है. इससे पहले मुख्यमंत्री के पास कालू नाम का एक काला कुत्ता था. आज कालू के साथ भी मुख्यमंत्री के फोटो वायरल हुए, योगी ने उसे पनीर के टुकड़े खिलाए. कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर में लाया गया था और योगी आदित्यनाथ तीन महीने बाद मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बने. 

यह भी पढ़ें: चौंकिए मत! मुर्गे से बनेगा बायोडीजल, डीजल से होगा सस्ता और इतना है एवरेज

राजा बाबू नाम का भी एक कुत्ता

योगी के पास पहले राजा बाबू नाम का भी एक कुत्ता था, जिसकी मृत्यु हो गई थी और योगी उसके बाद काफी परेशान हो गए थे. मंदिर के एक सूत्र ने कहा कि यह काला कुत्ता दिल्ली में योगी जी को मंदिर के एक भक्त ने उपहार में दिया था. कुछ समय के लिए कालू दिल्ली में रहा और फिर गोरखपुर लाया गया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news