Communalism in Delhi: दिल्ली के इस इलाके में बिगड़ा माहौल, तीन आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11165741

Communalism in Delhi: दिल्ली के इस इलाके में बिगड़ा माहौल, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police In Action: दिल्ली में एक बार फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई. पुलिस (Police) ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.

Communalism in Delhi: दिल्ली के इस इलाके में बिगड़ा माहौल, तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police Investigating: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस उस वक्त तुरंत हरकत में आई जब कुछ युवक इलाके में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने एक्शन लेते हुए 2 समुदायों के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में अमन (Aman), जीशान (Zeeshan) और समीर (Sameer) को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल ये नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट का वो खजूरी खास इलाका है जो 2020 में दंगों (Riots) की भेंट चढ़ गया था. इसलिए पुलिस इस इलाके में हमेशा अलर्ट पर रहती है और इसकी मॉनिटरिंग खुद डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय सेन (DCP Sanjay Sen) करते हैं.

पीसीआर कॉल पर मिली जानकारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को उन्हें पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली कि इलाके में कुछ मुस्लिम (Muslim) लोग मारपीट करने के लिए बोल रहे हैं और यहां पर भीड़ हो रही है, मदद (Help) चाहिए. कॉलर अपने आपको पुलिस का स्टाफ बता रहा था. इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम रवाना की गई.

ये भी पढें: उड़ते विमानों में पायलट्स की अदलाबदली! कभी नहीं सुना होगा ऐसा किस्सा

मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस को इलाके में रहने वाले सोनू कुमार (Sonu Kumar) ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ खाना खाने के बाद खजूरी खास (Khazoori Khas) इलाके की गली में घूम रहा था. तभी रात तकरीबन 10:30 मिनट पर दोनों ने देखा कि तीन लड़के (अमन, जीशान और समीर) उस गली में पहले से खड़े थे और लगातार दिल्ली दंगों (Delhi Riots) का जिक्र करते हुए लोगों को धमका रहे थे. तीनों ने सोनू और उसके दोस्त के साथ मारपीट की और लगातार नफरत भरी बातें कर इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश की. इतना ही नहीं तीनों आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों को भी मौके पर बुला लिया था.

दिल्ली पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

हालांकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई और मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी अमन, समीर और जीशान इलाके में दो समुदायों के बीच नफरत (Hatred) फैलाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं, उसे देखते हुए इस तरह का एक्ट जिसमें दो समुदायों के बीच धर्म के नाम पर नफरत और अशांति फैलाई जा रही हो, काफी गंभीर अपराध है.

ये भी पढें: 2 लाख का इनामी गैंगस्टर शाहरुख गिरफ्तार, कई महीनों से थी तलाश

तीन आरोपी गिरफ्तार

लिहाजा दिल्ली पुलिस ने खजूरी खास थाने में 25 अप्रैल को IPC की धारा 153A के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर अमन, जीशान और समीर को गिरफ्तार किया जबकि बाकी लोगों पर सीआरपीसी (CRPC) के तहत एक्शन लिया जिससे इलाके में शांति बनी रहे. आपको बता दें कि मामले की जांच जारी है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news